चोरी करने के इरादे से घूम रहे एक युवक को ग्रामीण ने पकड़कर पेड़ से उल्टा लटका दिया। इसके बाद लाठियों और घूसों से जमकर पिटाई की। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बूंदी सदर थाना इलाके के उमरच गांव का है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
सदर थाना एसएचओ रमेश चंद आर्य ने बताया कि थाना इलाके के उमरच गांव में रविवार सुबह करीब आठ बजे एक संदिग्ध चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने चोर के पैर रस्सी से बांधकर गांव के बीच में बरगद के पेड़ से उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसकी डंडों और घूसों से पिटाई की। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। एक व्यक्ति चोर की ठंडे से पिटाई कर रहा था, उसके चिल्लाने पर कुछ लोग उसको रोकते हुए भी नजर आ रहे हैं।
एसएचओ रमेश चंद आर्य ने बताया कि 8:30 बजे थाना इलाके के उमरच गांव में चोर को पकड़ने की सूचना मिली थी। इसके बाद 8:45 बजे पुलिस टीम को रवाना किया गया। टीम ने 9:15 बजे मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने चोर को बैठा रखा था। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपी की पहचान तालेड़ा थाना इलाके के ठिकरिया गांव निवासी हंसराज पुत्र चौथमल जाट के रूप में हुई। उसकी डिटेल खंगाली तो वह तालेड़ा थाने में एक चोरी के मामले में वांटेड था। इस पर उसे तालेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी खेतों पर लगे ट्यूबवेल की केबल चोरी करता था पुलिस ने बताया कि उमरच गांव में ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया चोर खेतों में लगे ट्यूबवेल से तांबे की केबल चोरी करने की वारदात को लेकर कुख्यात है। पुलिस ने जब उसकी हिस्ट्री सर्च की तो वह तालेड़ा थाने में चोरी के एक मामले में वांटेड था। इसका पता लगने पर आरोपी को तालेड़ा पुलिस के हवाले कर दिया। तालेड़ा पुलिस आरोपी से चोरी के मामले मे पूछताछ कर रही है।