Home » जयपुर » गाड़ी से टकराने के बाद 40 फीट दूर गिरा मासूमVIDEO:पतंग लूटने के दौरान हादसा,मासूम का जयपुर में इलाज जारी

गाड़ी से टकराने के बाद 40 फीट दूर गिरा मासूमVIDEO:पतंग लूटने के दौरान हादसा,मासूम का जयपुर में इलाज जारी

6 दिसंबर को सीकर के लोसल थाना इलाके में पतंग लूटने के दौरान एक 7 साल का मासूम गाड़ी के सामने आ गया। गाड़ी से टकराने के बाद मासूम करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा। इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना में मासूम के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसका जयपुर में इलाज जारी है।

घायल का नाम शिवम बाकोलिया(7) है। जो लोसल कस्बे के वार्ड न.10 का रहने वाला है। जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है। 6 दिसंबर को वह स्कूल से लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ पतंग लूट रहा था। इसी दौरान घर से करीब 500 मीटर दूर सड़क पार करते हुए वह पतंग की तरफ देख रहा था। वहां तेज रफ्तार गाड़ी आई जिससे टकराने के बाद शिवम करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा।

उसके घायल होने के बाद इलाज के लिए उसे सीकर के एस के अस्पताल लाया गया। जहां से उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। फिलहाल मासूम का जयपुर में इलाज जारी है।

शिवम के फूफा श्रवण कुमार ने बताया कि शिवम तीसरी कक्षा का स्टूडेंट है। शिवम के एक छोटा और एक बड़ा भाई है। पिता घासीराम पिछले करीब 2 साल से लापता है। शिवम के सिर में गंभीर चोट आई है। जिसे बोलने में भी तकलीफ है।

वही मामले में लोसल SHO सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार का कहना है कि अब तक मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर