जोधपुरः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज एक बार फिर सूर्य नगरी जोधपुर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि परिवार विशेष की इस पार्टी में कभी भी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सम्मान नहीं दिया, जिसके वह हकदार थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पिछले एक दशक में सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों को साकार करने का काम किया है.
गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर दौरे पर रहे. आज सुबह बीएसएफ के 60 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अमित शाह जोधपुर के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां सर्किट हाउस के बाहर करीब 11 फुट की 1100 किलो की सरदार वल्लभभाई पटेल की अष्टधातु प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले राजस्थान और जोधपुर के वीर भूमि को प्रणाम करता हूं जहां महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, वीर दुर्गादास राठौड़, पृथ्वीराज चौहान, वीर पन्नाधाय, महारानी पद्मिनी की धरती है जिन्होंने एक उच्चतम मानव जीवन के मूल्य और वीरता और बलिदान का इतिहास करने का काम किया है. मैं इस राजस्थान की वीर भूमि को प्रणाम करता हूं. भाजपा का शासन आने के पहले वह व्यक्ति को उचित सम्मान और उचित स्थान भी नहीं मिला था, इतने साल हो गए एक परिवार की भक्ति में रची बसी कांग्रेस पार्टी सरदार पटेल का एक स्मारक भी नहीं बना सकी. नरेंद्र भाई ने दुनिया के सबसे ऊंचा स्टैचू स्टैचू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को सम्मानित करने का काम किया. सरदार साहब के योगदान को भारत कभी नहीं भूला सकता है. एक ऐसा व्यक्ति जिसने नाम प्रसिद्ध की कभी चिंता नहीं की और देश के सामने पड़ी कठिन से कठिन विपदाओं में दिन-रात काम कर कर देश को उससे मुक्ति दिलाने का काम सरदार साहब ने किया. उन्होंने कहा कि जोधपुर सर्किट हाउस ने स्थापित यह प्रतिमा सालों सालों तक प्रेरणा देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि भले ही मूर्ति की हाइट भले 11 फुट हो इसकी सुगंध युगों युगों तक पहुंचेगी.
आतंकवादियों का सफाया मोदी ने किया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अपने जीवन काल में जो नहीं कर पाए. वह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. धारा 370, 35 ए , कॉमन सिविल कोड, सोमनाथ की तर्ज पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर, ट्रिपल तलाक को समाप्त करने का काम किया गया. सरदार साहब के कालखंड में जो काम छूट गए वह सारे काम अपने नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई ने एक दशक में ही कर दिए. सरदार साहब ने सोमनाथ के समुद्र के जल को हाथ में लेकर एक संकल्प किया होगा पुनर्स्थापना होगी, सोमनाथ तो बन गया कांग्रेस की विकृत नीतियों के कारण 75 साल तक अयोध्या में श्री राम मंदिर नहीं बना वह भी नरेंद्र मोदी के शासन के अंदर राम मंदिर बनने काम किया. आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. मुझे मालूम है कि उनकी आत्मा जहां पर भी अत्यंत प्रसन्न होगी कि आज जो उनके अधूरे रह गए थे वह सारे संकल्प नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे हुए हैं .
सत्य को कोई दबा नहीं सकता- शाह
इतने महान व्यक्तित्व को अपने परिवार का अपनी पार्टी का दबदबा बनाए रखने के लिए अपने मतभेदों के कारण वाइंडिक्टिव एप्रोच का परिचय कराते हुए गांधी परिवार ने सालों तक सालों तक उन्हें भुलाने का प्रयास किया, मगर सत्य को कोई दबा नहीं सकता वह हमेशा उचित समय पर सूर्य की भांति नई दिव्या भव्य होकर बाहर आता है. आज सरदार साहब को भारत रत्न भी मिला है और संसार के सबसे ऊंचा स्मारक सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम सरदार पटेल की डेढ़ सौ की जयंती के रूप में मनाने अरे 2 वर्ष मोदी जी का महान भारत की रचना की नींव डालने का काम करने वाला है. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अमित शाह ने हमारे आग्रह को स्वीकार किया और आज सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण समारोह में पधारे. शेखावत ने कहा कि यह प्रतिमा आने वाले कई वर्षों पर जोधपुरवासियों को पटेल के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का संदेश देगी
आजाद भारत की शताब्दी पर भारत विश्व में नंबर वन पर होगाः
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने हमारे सामने एक लक्ष्य संकल्प रखा है 140 करोड़ भारतीयों ने इस संकल्प को स्वीकार किया है आजाद भारत की शताब्दी मनाई जाएगी उस वक्त हमारा भारत हर क्षेत्र में विश्व में नंबर वन पर होगा. इस अवसर पर कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेन्द्र जोशी, विधायक अतुल भंसाली, महापौर दक्षिण वनीता सेठ, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, पूर्व जेडीए अध्यक्ष प्रो महेन्द्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे.