Home » जयपुर » INDIA गठबंधन की कमान संभालने को तैयार ममता बनर्जी ? कहा- मौका मिले तो लीड करूंगी

INDIA गठबंधन की कमान संभालने को तैयार ममता बनर्जी ? कहा- मौका मिले तो लीड करूंगी

नई दिल्लीः ममता बनर्जी INDIA गठबंधन की कमान संभालने को तैयार नजर आ रही है. बंगाल CM ममता ने गठबंधन के कामकाज को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिले तो लीड करूंगी. गठबंधन को व्यवस्थित करना, नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है. 

अगर वे इसे ठीक से नहीं चला सकते, तो क्या कर सकते हैं. मुझे मौका मिले तो मैं इस गठबंधन को लीड जरूर करूंगी. मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती हूं. लेकिन मैं यहीं से गठबंधन को चलाऊंगी

ममता के बयान से गहराया सस्पेंसः

उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां मुख्यमंत्री रहते हुए दोनों जिम्मेदारी निभा सकती हूं. महाराष्ट्र-हरियाणा और उपचुनावों में गठबंधन के हाथ सफलता नहीं लगी है. ऐसे में ममता के बयान से सस्पेंस गहरा गया है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर