जयपुर में लाखों रुपए कीमत के गहनों से भरा बैग चोरी का मामला सामने आया है। शादी प्रोग्राम के दौरान मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी कार में बैग रखा था। कार का शीशा पत्थर से तोड़कर बदमाश गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गए। करणी विहार थाना पुलिस फुटेजों को खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश कर रही है।
हेड कॉन्स्टेबल मुरलीधर ने बताया- केशव विहार धावास निवासी राहुल रठाडिया (27) ने FIR दर्ज करवाई है। 26 नवम्बर को अलंकार कॉलेज के पास जलसा पैराडाइज में उनकी शादी का प्रोग्राम चल रहा था। शादी के दौरान एक बैग में सोने का हार, सोने के झुमके, चांदी की तागडी व पायल सहित अन्य गहने रखकर लेकर आए थे। मेहमानों से बातचीत के बाद बैग को मैरिज गार्डन के बाहर खड़ी अपनी कार की डिग्गी में रख दिया।
पीछे से मौका पाकर बदमाशों ने पत्थर से कार का पीछे का शीशा तोड़ा। डिग्गी में रखा गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गए। करीब आधे घंटे बाद कार में रखा कुछ सामान लेने पहुंचने पर चोरी का पता चला। चोरी की सूचना पर करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला। फुटेज में दो बदमाश कार से बैग चोरी कर एक कट्टे में डालकर ले जाते दिखाई दिए। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश कर रही है।