Home » जयपुर » बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत,21 घायल:28-दिन पहले हुई थी बेटी की शादी; मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था परिवार

बस और ट्रेलर की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत,21 घायल:28-दिन पहले हुई थी बेटी की शादी; मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था परिवार

जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर ओवरटेक के प्रयास में मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। 21 लोग घायल हो गए। घायलों में एक बच्ची और 12 महिलाएं हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है। बस में कुल 23 लोग सवार थे। हादसा बालेसर (जोधपुर) में आगोलाई इलाके में रविवार रात 9:15 बजे हुआ।

बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया- हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल पहुंचाया। वहां जोधपुर निवासी शिव प्रसाद बिस्सा (40) और उनकी बेटी लक्षिता उर्फ रक्षा जोशी (21) ने दम तोड़ दिया।

बस में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। शिव प्रसाद बिस्सा की एक बेटी की शादी 10 नवंबर को हुई थी। शादी के बाद पूरे परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों को लेकर वे आशापुरा माता मंदिर (जैसलमेर) दर्शन करने के लिए गए थे। दर्शन कर जोधपुर लौटते वक्त हादसा हो गया।

ट्रेलर की टक्कर से मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
ट्रेलर की टक्कर से मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा बालेसर थाना प्रभारी नरपत दान ने बताया- बस के ड्राइवर ने आगोलाई इलाके (जोधपुर) में आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से ट्रेलर आ गया। ड्राइवर ने बस को कच्चे में उतारने की कोशिश की, लेकिन ट्रेलर से बस किनारे से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। परिवार के लोग बस में फंस गए। मौके पर जुटे लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला।

हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। ट्रेलर पर लोहे का माल लदा हुआ था। पुलिस उपाधीक्षक रतन सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।

ये हुए घायल हादसे में सरोज, देवनारायण, आनंदराज, अन्नू, सुरेश जोशी, कुसुम बिस्सा, कैलाश बिस्सा, बबलू, आनंद बिस्सा, सुनीता, राजेंद्र, आरती, विदुषी, ममता, पुष्पा, गायत्री, अंकिता, हर्षी, कमलेश जोशी, भव्या और आरती मिश्रा घायल हुए हैं।

सभी घायलों का इलाज एमडीएम अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना के बाद जोधपुर के पुष्करणा समाज के कई लोग एमडीएम अस्पताल में पहुंचे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • Poola Jada
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर