Home » जयपुर » जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत:चायपत्ती समझ दीमक नष्ट करने की दवा डाली; 3 सदस्यों का इलाज जारी

जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत:चायपत्ती समझ दीमक नष्ट करने की दवा डाली; 3 सदस्यों का इलाज जारी

बांसवाड़ा में आंबापुरा के नलदा गांव में जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। रविवार को किसान परिवार ने चाय बनाई थी। चाय-पत्ती समझकर दूध में खरपतवार और दीमक नष्ट करने की दवा डाल दी थी।यह चाय परिवार के 6 सदस्यों ने पी।

आंबापुरा थाना इंचार्ज रामरूप ने बताया- दो सदस्यों की मौत कल हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक किशोर ने आज उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। नलदा गांव में रहने वाले किसान लालू (60) की बहू दरिया (45) ने रविवार दोपहर को चाय बनाई थी।

उसने चायपत्ती समझ कर वहां रखा कीटनाशक दूध में डालकर उबाल दिया और चाय छानकर ले आई। इसके बाद खुद दरिया, पति शंभू (45), ससुर लालू, बहू चंदा (22), पोते अक्षय (10) और पड़ोसी मनीष (35) पुत्र मोगजी ने जहरीली चाय पी।

चाय पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगे। सदस्य उल्टियां करने लगे। पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दरिया को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद बाकी 5 को उदयपुर रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस से बांसवाड़ा से उदयपुर ले जाते समय सलूंबर में चंदा ने भी दम तोड़ दिया। उदयपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को अक्षय (14) की भी मौत हो गई। शंभू, लालू और मनीष का इलाज उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को लालू के परिवार के सभी सदस्य नजदीकी गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले थे। इससे पहले दोपहर में दरिया ने चाय बनाई थी। चाय बनाने के बाद घटना हुई। रसोई में दीमक और खरपतवार नष्ट करने की एक दवा पोटली में मिली। जिसे दरिया ने चायपत्ती समझ दूध में डाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले में सोमवार को बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा- चायपत्ती की गफलत में परिवार ने कीटनाशक डालकर चाय पी ली। इसमें तीन की मौत हो गई और बाकी तीन का इलाज उदयपुर में चल रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मैंने कलेक्टर से बात की है। आंबापुरा के तहसीलदार आज गांव गए हैं। परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर