शहर में चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही। अब जवाहर नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ बदमाश घर के बाहर रखे कपड़े सुखाने के स्टेंड को लेकर फरार हो गए। घटना 7 दिसंबर की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है।
इंद्रा विहार निवासी राजकुमार ने बताया कि 7 दिसंबर की दोपहर 1 बजे करीब घर के बाहर क्लोथ स्टैंड रखा हुआ था। स्टैंड पर कपड़े सुखा रखे थे। बाइक सवार दो बदमाश घर बाहर आकर रूके। घर के बाहर एक कार खड़ी थी। दोनों बदमाश कार की आड़ में खड़े हो गए। एक बदमाश घर के गेट तक दो बार आया। फिर मौका देखकर कपड़ा स्टैंड उठाकर बाइक पर बैठकर रफूचक्कर हो गया। स्टैंड पर नाइट सूट सहित 8-10 कपड़े सूखा रखे थे। बदमाश क्लॉथ स्टैंड पर सूखा रखे कपड़ों को भी चोरी करके ले गया। क्लॉथ स्टेंड 2 हजार कीमत का था। गली में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दोनों बदमाश गली में रेकी करते हुए दिखाई दिए। इस इलाके पहले भी चोरियां हो चुकी।