नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अब सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने प्रतिक्रिया दी है. अजय राय के दावे ने सियासी हलचल बढ़ा दी है.
उन्होंने मिल्कीपुर विधासनभा सीट के उपचुनाव पर पार्टी का प्लान शेयर किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिल्कीपुर उपचुनाव में नहीं उतर रही है. हम 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है. मैं वादा करता हूं कि हम 2027 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.
2027 यूपी विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन पर भी कहा कि उस समय की स्थिति पर सब निर्भर करता है. अब भाजपा और सपा में यहां सीधी टक्कर होगी. गौरतलब है कि पिछले महीने ही उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए है. इसमें से बीजेपी ने 7 और 2 पर सपा ने जीत दर्ज की.