Home » जयपुर » NRR कॉन्क्लेव से समिट के दूसरे दिन की शुरुआत:उद्योग मंत्री राठौड़ बोले- हमने निवेशकों के लिए लालफीताशाही खत्म कर लाल कारपेट बिछाया

NRR कॉन्क्लेव से समिट के दूसरे दिन की शुरुआत:उद्योग मंत्री राठौड़ बोले- हमने निवेशकों के लिए लालफीताशाही खत्म कर लाल कारपेट बिछाया

राइजिंग राजस्थान समिट के दूसरे दिन की शुरुआत प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव (NRR) से हुई। कॉन्क्लेव में राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों के लिए प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और उन्हें दी जाने वाली विशेष सुविधाओं को बताएगी।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने निवेशकों के लिए लालफीताशाही खत्म करके लाल कारपेट बिछाने का काम किया है। हम 21 नई पॉलिसी लेकर आये है।

इससे पहले कॉन्क्लेव की शुरुआत में 108 बच्चों ने पधारो म्हारे देश गाकर प्रवासी राजस्थानी और डेलीगेट्स का स्वागत किया। इन बच्चों का चयन बाड़मेर,जैसलमेर के 34 गांवो से किया गया है। परफॉर्मेंस से पहले कई महीनो तक इन बच्चों ने इसकी प्रैक्टिस भी की थी। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी है मौजूद।

उद्योग मंत्री बोले- तीन दिन की समिट, इसका अंत नहीं होगा, हम चलते रहेंगे

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने दिया स्वागत भाषण। प्रवासी राजस्थानियों से कहा कि आपका आपके घर में स्वागत है और जब आप अपने घर पर आते हैं तो वह एक त्यौहार होता है। आपने राइजिंग राजस्थान समिट को एक त्योहार के रूप में मनाया। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारी लाचारी से कहती थी कि भारत तो दुनिया के लिए बाजार है। हम क्या कर सकते हैं। हम तो माल खरीद ही सकते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हम दुनिया के लिए बाजार है तो हम तय करेंगे कि दुनिया की ट्रेड इंडस्ट्री कैसे चलेगी। हम इस पूरे बाजार को डिटेक्ट करेंगे।

राज्यवर्धन राठौड़ बोले- राइजिंग राजस्थान समिट बेशक तीन दिन की है। लेकिन इसका कभी अंत नहीं होगा यह लगातार चलते रहेगा। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों को टीम राजस्थान बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कल कहा था कि राजस्थान चुनौतियों का सामना करता है और आप लोगों ने चुनौतियां कम नहीं देखी। अपने देश और दुनिया में चुनौतियों का सामना करते हुए राजस्थान का नाम रोशन किया है अब आप हम सभी को मिलकर राजस्थान को आगे बढ़ाना है।

निर्मला सीतारमण और नितिन गडकरी के भी होंगे सेशन समिट के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के भी सेशन आयोजित होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ‘सस्टेनेबल फाइनेंस, पब्लिक एंड प्राइवेट इंवेस्टमेंट विषय पर सत्र को संबोधित करेंगी। इस सत्र में उनके साथ प्रदेश की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रहेंगी।

वहीं शाम को दिन का आखिरी सत्र सस्टेनेबल इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट विषय पर होगा। इस सत्र को केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे। इस सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मौजूद रहेंगी।

पीएम मोदी ने किया था समिट का उद्घाटन राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेट समिट का उद्गाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस मौके पर उन्होंने राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ भी की थी।

पीएम मोदी ने कहा था कि राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है। राजस्थान रिसेप्टिव भी है। समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है। नए अवसर बनाने का नाम है राजस्थान। राजस्थान के इस आर फैक्टर में एक और नाम जुड़ गया है। राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से रिस्पोंसिव रिफॉर्मिव सरकार बनाई है। जिस तरह राजस्थान का क्षेत्रफल बड़ा है, उसी तरह यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब 10:10 बजे जयपुर पहुंचे थे। यहां सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट का उद्घाटन किया। दोपहर करीब 12.30 बजे तक मोदी कार्यक्रम में रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • infoverse academy
  • 7k Network
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर