सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज राजस्थान खनिज के क्षेत्र में भी अग्रणी राज्य है। हमारे यहां 82 खनिजों का भंडार है। खनिज कारोबारी खनन क्षेत्र में खूब लाभ कमा रहे हैं, लेकिन जब भी इनसे पूछो तो कहते हैं कि बस काम चल रहा है, ठीक है साहब। मैं इनसे कहता हूं कि अगर आपको इतना ही नुकसान हो रहा है तो नुकसान में काम क्यों कर रहे हो?
सीएम भजनलाल शर्मा राइजिंग राजस्थान समिट में सोमवार को एमीग्रेंस ऑफ सस्टेनेबल माइनिंग एंड मिनरल प्रोसेसिंग सेशन को संबोधित कर रहे थे। सोमवार को उद्घाटन सत्र के बाद आठ थीमैटिक और कंट्री सेशन हुए। इन सेशन को सीएम सहित केंद्रीय मंत्रियों और राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने संबोधित किया।
सीएम भजनलाल ने कहा, अगर आप लाभ कमा रहे हैं, तो उसे बताइए, जिससे इस क्षेत्र में अधिक से अधिक नए लोग आएं, खनन क्षेत्र में नया निवेश आए।
राममंदिर, आबू धाबी और लंदन में राजस्थान का पत्थर लगा सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के पत्थर से राष्ट्रपति भवन और लाल किला बना है। पुरानी और नई संसद भी हमारे पत्थर से बनी है। राम मंदिर से लेकर आबूधाबी में बने मंदिर में भी राजस्थान का पत्थर लगा है। लंदन में बने इंडिया हाउस में भी राजस्थान का पत्थर काम में लिया गया है, लेकिन हमारा खनन क्षेत्र आज भी प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से पीछे है।
उन्होंने कारोबारियों को कहा कि आप आइए, आप जहां खनन करना चाहते हैं, हम आपको खनन लीज का पट्टा देंगे। हमने आपके सुझावों से नई खनन नीति बनाई है, जिससे आपको फायदा मिलेगा। आप सभी से इतना ही कहना चाहता हूं कि विश्व में राजस्थान खनन का प्रमुख केंद्र बने।
1.25 लाख छात्राओं को देंगे साइकिल समिट में हर स्टोरी एडवाइजिंग इंक्लूसिव सोसाइटीज सेशन का भी आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी समेत देशभर से पहुंची महिलाओं ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यह सेशन सिर्फ इसलिए रखा गया है कि कैसे आधी आबादी वाली जो हमारी बहनें हैं, उनके जीवन में किस तरह से परिवर्तन लाया जा सकता है।
सीएम ने कहा हमारी सरकार 12 दिसंबर के दिन राजस्थान में एक लाख 25 हजार छात्राओं को साइकिल बांटेंगी। ताकि आसानी से स्कूल जाकर अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। साइकिल के साथ ही हम 21 हजार उच्च शिक्षा हासिल कर रही छात्राओं को स्कूटी भी दे रहे हैं।
जयपुर से दिल्ली का सफर 2 घंटे में तय होगा समिट में ट्रांसफॉर्मिंग मैन्युफैक्चरिंग विद् इंडस्ट्री 4.0 सेशन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज राजस्थान निवेशकों की पसंद बन गया है। यहां से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की वजह से कनेक्टिविटी बेहतर है। यह एक्सप्रेस-वे बन रहा है। इसमें आप में से कई लोगों ने सफर किया होगा। इससे दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में तय हो जाएगा। अगर आप इलेक्ट्रिक कार से जाते हैं तो उसमें केवल 1000 रुपए की इलेक्ट्रिसिटी खर्च होगी।
वहीं आने वाले समय में इस एक्सप्रेस-वे से जयपुर से दिल्ली का सफर मात्र 2 घंटे में तय हो जाएगा। आप कल्पना कीजिए कि आप इससे राजस्थान की आर्थिक गतिविधियों को कितना बढ़ावा दे सकते हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इसमें आप डेटा सेंटर के लिए डेडिकेटेड टाउनशिप भी बना सकते हैं। सीएम भजनलाल शर्मा कह रहे थे कि उन्होंने इसके लिए जमीन तलाशना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, आज देश में नरेंद्र मोदी और राजस्थान में सीएम भजनलाल सरकार पर विपक्ष एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता है।
पहले दिन दो कंट्री सेशन भी हुए डेनमार्क कंट्री सेशन में पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डेनिश प्रतिनिधियों को राजस्थान में पानी के प्रबंधन, वितरण और औद्योगिक निवेश में सहयोग का आह्वान किया। डेनमार्क स्मार्ट तकनीकों के जरिए पानी के प्रबंधन में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है और राजस्थान को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने डेनिश प्रतिनिधियों को राजस्थान में उद्योग स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
वहीं जापान के साथ हुए कंट्री सेशन में विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जापान के साथ राजस्थान के साथ लगभग डेढ़ दशक पुराने रिश्ते रहे हैं। जायका और जेट्रो कई वर्षों से राज्य के साथ जुड़कर बेहतरीन काम कर रहे हैं।
नीमराना में जापान की करीब 48 कंपनियों की ओर से अच्छा खासा निवेश किया है। उन्होंने बताया कि कंपनियों को निवेश का बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार नए डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर बना रही है। आने वाला सालों में दोनों देशों के बीच निवेश का रिश्ता और अधिक मजबूत होगा।