Home » जयपुर » हार्डकोर अपराधियों का रिकॉर्ड किया जा रहा ऑन लाइन:मनोहरपुरा थाना पुलिस में एमओबी शाखा ने आदतन अपराधियों के फिंगर व फुट प्रिंट लेना किया शुरू,ऑन लाइन होगा रिकॉर्ड

हार्डकोर अपराधियों का रिकॉर्ड किया जा रहा ऑन लाइन:मनोहरपुरा थाना पुलिस में एमओबी शाखा ने आदतन अपराधियों के फिंगर व फुट प्रिंट लेना किया शुरू,ऑन लाइन होगा रिकॉर्ड

जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुरा थाना पुलिस ने हार्डकोर बदमाशों का रिकॉर्ड ऑन लाइन रखना शुरू कर दिया हैं। हालही में थाना पुलिस की गिरफ्त में आए अंतर जिला गैंग के बदमाशों के एमओबी शाखा जयपुर ग्रामीण की टीम ने फिंगर व फुट प्रिंट लेकर बदमाशों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा हैं। पुलिस ने गिरफ्तार इन पांचों बदमाशों को रिमांड पर लेकर इन की पूरी जानकारी ऑन लाइन डाल दी हैं।

जयपुर ग्रामीण एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि थाना मनोहरपुर पर 8 किसानों के खेतों से 93 नोजल चोरी होने के संबंध में प्रकरण दर्ज हुआ था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां, सीओ शाहपुरा मुकेश चौधरी,सीआई मनोहरपुर राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर तकनीकी सहायता से गश्त के दौरान संदिग्ध वाहन वर्ना गाडी को चैक किया गया तो उसमे पांच लोग संदिग्ध लगने पर थाना मनोहरपुर पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नोजल चोरी की गई। इस के अलावा आरोपियों अलग अलग जिलो में चोरी, नकबजनी, लूट व डकैती करना भी स्वीकार किया। बदमाशों ने रायसर से नोजल चोरी की 9 वारदात, ईलाका थाना मनोहरपुर से नोजल चोरी की 5 वारदात, ईलाका थाना चन्दवाजी, शाहपुरा, विराटनगर से भी नोजल चोरी की 2-2 वारदात करना कबूल किया साथ ही चन्दवाजी में राह चलती महिला के गले से ज्योला व नाक की नथ तोड़ने की वारदात करना कबूल किया। इस गैंग के सदस्यों ने अलग-अलग 40 वारदातें करना कबूल किया। बदमाश रिमांड पर हैं जिन से पूछताछ की जा रही हैं। जांच में सामने आया है कि ये बदमाश आदतन अपराधी हैं। जिस पर एमओबी शाखा के विशेषज्ञों द्वारा फिंगर व फुट प्रिंट लेकर खाका तैयार किया गया है। बदमाशों का अन्य थानों से रिकॉर्ड लेकर एचएस खोली जाएगी।

इन पर की गई पुलिस की कार्रवाई

1. मंगल (25)पुत्र प्रभूदयाल निवासी कालेड पुलिस थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर हाल टोडालडी पुलिस थाना रायरार।

2. कालू उर्फ मुकेश (21) पुत्र बाबू निवासी बालाखेडा नादौती सवाईमाधोपुर हाल बापू गांव कोट खावदा जिला जयपुर।

3. धर्मा उर्फ गुड्डी (19) पुत्र बाबूलाल निवासी बालाखेड़ा नादौती सवाईमाधोपुर हाल बापू गांव कोट खावदा जिला जयपुर।

4. राजवीर (20) पुत्र बाबूलाल निवासी धोला चिलपिली मोड पुलिस थाना रायसर।

5. दिनेश (20) पुत्र गणेश निवासी खेडली पुलिस थाना लालसोट जिला दौसा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर