किराना व्यापारी के 18 साल के बेटे ने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सालभर पहले ही उसने 9वीं क्लास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। पिता के अनुसार, वह फोन चलाने में ज्यादातर समय व्यतीत करता था। पुलिस ने कमरे से उसका मोबाइल जब्त किया है। इसी के अनुसार आगे जांच बढ़ाई जाएगी। मामला अजमेर के आदर्श नगर थाना इलाके का बड़लिया थाना इलाके का सोमवार देर शाम का है।
खाना खाने बुलाने गई थी मां
आदर्श नगर थाने के ASI भूरी सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 9 बजे के करीब थाने पर सूचना मिली कि गोविंद सिंह (18) पुत्र जय सिंह बड़लिया गांव का रहने वाला है। जिसने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बॉडी को JLN अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों की ओर से आज रिपोर्ट दी गई है। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में मानसिक रूप से डिस्टर्ब होना बताया जा रहा है। हालांकि, अनुसंधान जारी है।
ताऊ ने कहा- फोन का उपयोग ज्यादा करता था
गोविंद के ताऊ भागीरथ ने बताया- गोविंद की मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई। तब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पिता जय सिंह ने दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। वह 9वीं क्लास तक पढ़ा है, इसके बाद गोविंद ने पढ़ाई छोड़ दी थी। साल भर से वह घर पर ही रह रहा था। सारा दिन घर में मोबाइल का उपयोग करता था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।