Home » जयपुर » सिंगर सोनू निगम ने राइजिंग राजस्थान में बांधा समां:होटल रामबाग की दीवार पर राजस्थान की गाथा, बॉलीवुड गानों ने जीता दिल

सिंगर सोनू निगम ने राइजिंग राजस्थान में बांधा समां:होटल रामबाग की दीवार पर राजस्थान की गाथा, बॉलीवुड गानों ने जीता दिल

राइजिंग राजस्थान के पहले दिन की शाम सुहाने गीताें और राजस्थान की शौर्य गाथाओं के नाम रही। होटल रामबाग पैलेस में पर्यटन विभाग की ओर से बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने एक से बढ़कर एक गीत पेश करते हुए वहां मौजूद उद्योगपतियों, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और जयपुराइट्स का मनोरंजन किया। उन्होंने अपने हिट गानों को पेश करते हुए खूब चर्चा बटोरी। मैं हूं ना से लेकर लाल सिंह चढ्ढा के गानों को सुनाते हुए सोनू निगम ने अपनी खास उपस्थित दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान से उनका खास नाता रहा है, वे कई साल से यहां परफॉर्म करते आ रहे हैं। यहां की शादियां और खान-पान को वे कभी नहीं भूल पाएंगे।

कार्यक्रम में सोनू निगम ने प्रस्तुति दी, यह कार्यक्रम रामबाग होटल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सोनू निगम ने प्रस्तुति दी, यह कार्यक्रम रामबाग होटल में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान हिस्टोरिकल राजस्थान कल्चरल पर प्रोजेक्शन मेपिंग का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां लाइट एंड साउंड के जरिए राजस्थान की एतिहासिक खूबसूरती को बयां किया गया। राइजिंग राजस्थान के तहत मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय ने अपने खास प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम में खासी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में खासी संख्या में लोग मौजूद रहे।

वे बॉलीवुड गीतों के साथ राजस्थान के लोक गीत भी सुनाते नजर आएंगे। यह कार्यक्रम जयमहल पैलेस में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राजस्थानी लोक नृत्यों की भी प्रस्तुति होगी। जिसमें राजस्थान के हर क्षेत्र से लगभग 100 कलाकार नृत्य पेश करेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर