नई दिल्लीः भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी मजबूत होती जा रही है. भारतीय बेडे में ताकतवर युद्धपोत INS तुशिल शामिल हुआ है. रक्षा मंत्री राजनाथ की मौजूदगी में नौसेना में शामिल हुआ. रूस यात्रा के दौरान कल इसे नौसेना में कमिशन्ड किया गया.
बता दें यह तलवार क्लास स्टेल्थ फ्रिगेट का हिस्सा है और इस जहाज को रूस के यंत्र शिपयार्ड में बनाया गया है. अब इस जंगी जहाज से समंदर में भारत की ताकत और बढ़ जाएगी. जो कि रक्षा के क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि भी है. वहीं अगर ताकतवर युद्धपोत INS तुशिल की खासियत की बात करें तो यह जंगी जहाज 125 मीटर लंबा और 3900 टन वजनी है. 30 दिन तक 18 अधिकारी और 180 सैनिक इसमें तैनात हो सकते है.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 13