Home » जयपुर » जयपुर में स्कूल ड्रेस में नाबालिग छात्रा का किडनैप:स्कूल जाने के लिए थी निकली, छुट्टी होने पर वापस नहीं लौटी घर

जयपुर में स्कूल ड्रेस में नाबालिग छात्रा का किडनैप:स्कूल जाने के लिए थी निकली, छुट्टी होने पर वापस नहीं लौटी घर

जयपुर में स्कूल ड्रेस में एक नाबालिग छात्रा के किडनैप का मामला सामने आया है। स्कूल जाने के लिए नाबालिग छात्रा घर से निकली थी। छुट्टी होने के बाद भी घर नहीं लौटने पर किडनैपिंग का पता चला। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर नाबालिग स्कूल छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- मुरलीपुरा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी के किडनैपिंग की शिकायत दी है। उनकी नाबालिग बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। हर रोज की तरह सोमवार सुबह स्कूल ड्रेस पहनकर नाबालिग बेटी स्कूल गई थी। दोपहर 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी वापस घर नहीं लौटी। काफी समय बाद भी घर नहीं लौटने पर स्कूल जाकर पता किया। नाबालिग बेटी के सुबह स्कूल नहीं आने के बारे में पता चला।

परिचित-रिश्तेदारों के साथ ही सहेलियों से पूछने के बाद भी नाबालिग बेटी का पता नहीं चला। घर से स्कूल जाते समय मॉर्निंग में ही स्कूल ड्रेस में नाबालिग बेटी के किडनैप होने के शक पर परिजन मुरलीपुरा थाने पहुंची। नाबालिग बेटी की मां की शिकायत पर पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया। पुलिस घर से स्कूल के बीच लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ नाबालिग स्कूल छात्रा की तलाश में जुटी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर