Home » राजस्थान » करंट से झुलसने से किसान की मौत:स्टार्टर में फ्यूज कर रहा था सही, कृषि कार्य के दौरान हादसा

करंट से झुलसने से किसान की मौत:स्टार्टर में फ्यूज कर रहा था सही, कृषि कार्य के दौरान हादसा

चौमूं के कालाडेरा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा गांव के नला की ढाणी में एक किसान कृषि कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया। करंट से झुलसने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयसिंहपुरा के नला की ढाणी निवासी कैलाश चंद यादव (41) पुत्र भागीरथ मल यादव अपने खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान थ्री फेज सप्लाई में खेत पर बोरिंग की गुमटी में लगे स्टार्टर में फ्यूज उड़ गए। जिसे वह ठीक करने लगा। इसी दौरान अचानक करंट दौड़ गया और मकान के पीछे खेत में बोरिंग होने के कारण परिजनों ने काफी देर तक नहीं ध्यान दिया। जिससे हालत गंभीर होने पर किसान की मौत हो गई। बाद में परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कालाडेरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। चौमूं के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ