Home » राजस्थान » आज दूसरे दिन भी पारा माइनस 1.5 डिग्री:15 दिसंबर तक शीतलहर के चलते तेज सर्दी पड़ेगी, तापमान गिरने के आसार

आज दूसरे दिन भी पारा माइनस 1.5 डिग्री:15 दिसंबर तक शीतलहर के चलते तेज सर्दी पड़ेगी, तापमान गिरने के आसार

प्रदेश में जारी शीतलहर के बीच आज जिले में दूसरे दिन भी पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है। सीकर के फतेहपुर में आज दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा है। फिलहाल जिले में 15 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा।

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान -1 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया था।

धूप निकलने के बाद भी फसलों पर ओस देखने को मिली।
धूप निकलने के बाद भी फसलों पर ओस देखने को मिली।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस कड़ाके की सर्दी से अभी चार-पांच दिन कोई भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। क्योंकि अगले 4 से 5 दिन प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोल्डवेव (शीतलहर) चलने की संभावना है।

आपको बता दें कि सीकर में जारी शीतलहर के बीच अब दोपहर में भी तेज सर्द हवाओं के चलते गलन भरी सर्दी का एहसास होने लगा है। ऐसे में दोपहर में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।

फतेहपुर में गाड़ी की छत पर जमी बर्फ।
फतेहपुर में गाड़ी की छत पर जमी बर्फ।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल 15 दिसंबर तक सीकर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां पर न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान माइनस में ही रहने की संभावना है।

वहीं जिले में शीतलहर के चलते सुबह के समय वाहनों की सीट,फसलों और खेतों की तारबंदी आदि पर ओस जमना शुरू हो चुकी है। सुबह और रात को तेज सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आ चुका है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ