Home » राजस्थान » ASI की पत्नी बोलीं- मुख्यमंत्री को बचाते शहीद हुए पति:सीएम यहां क्यों नहीं आए, उनको नहीं बचाते तो क्या करते; 6 महीने पहले ट्रैफिक में लगे

ASI की पत्नी बोलीं- मुख्यमंत्री को बचाते शहीद हुए पति:सीएम यहां क्यों नहीं आए, उनको नहीं बचाते तो क्या करते; 6 महीने पहले ट्रैफिक में लगे

जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी। बुधवार को हुए एक्सीडेंट में टैक्सी को रोकने के प्रयास में ASI सुरेन्द्र सिंह (52) मौत हो गई। गुरुवार सुबह जयपुर पुलिस लाइन में सुरेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्नी सविता सिंह का दर्द फूट पड़ा।

उन्होंने कहा कि- मुख्यमंत्री को बचाते हुए मेरे पति शहीद हो गए, सीएम हमारे पास आए क्या? उनको कहना चाहिए था कि मेरी वजह से हुआ है। अगर वो बीच में खड़े नहीं होते, उनको नहीं बचाते, साइड में हो जाते तो क्या करते। हमें रिटन में चाहिए, हम किस पर विश्वास करें। हमारी मांगें पूरी होनी चाहिए। मेरे पति तो चले गए, अब मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊं।

अफसर ने खींचा तो नाराज हुईं एएसआई की पत्नी

मीडिया से बात करने के दौरान महिला पुलिस अफसर ने सुरेंद्र सिंह की पत्नी को रोकने की कोशिश की। सविता सिंह ने नाराज होते हुए अधिकारी से कहा कि- आप रुकिए आपको पता नहीं है, मेरे साथ क्या हो रहा है, मुझे बोलने दीजिए, आप खींच रहे हो मुझे

मुख्यमंत्री को यहां होना चाहिए हमें मुख्यमंत्री से बात करनी है उनको यहां आना चाहिए। वहीं, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने परिजनों को मौखिक आश्वासन दिया है कि उनके सभी मांगें मान ली जाएंगी।

सुरेंद्र सिंह 6 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर ट्रैफिक में आए थे। जयपुर के पुलिस लाइन में उनके साथियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सुरेंद्र सिंह 6 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर ट्रैफिक में आए थे। जयपुर के पुलिस लाइन में उनके साथियों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पिता आर्मी में कैप्टन रहे

करीब 25 साल की पुलिस सर्विस में सुरेंद्र सिंह का अधिकतर जयपुर में ही पोस्टेड रहे। क​​​​​रीडर कॉन्स्टेबल रमेश चन्द्र ने बताया कि सुरेंद्र सिंह 6 महीने पहले ही ट्रांसफर होकर ट्रैफिक में आए थे।

साल 1992 बैच के सुरेंद्र सिंह नीमराना के गांव काठ का माजरा के रहने वाले थे। उनके पिता रोहिताश इंडियन आर्मी में कैप्टन थे। सुरेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। साल 2018 में प्रमोशन होने पर ASI बने थे। जयपुर के करणी विहार इलाके में सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी और बेटा-बेटी के साथ रहते थे।

उनका बेटा MBBS के बाद अभी इंटर्नशिप कर रहा है। उनकी बेटी UPSC की तैयारी कर रही है। उनके पिता गांव में ही रहते हैं। सुरेंद्र सिंह तीन बहनों के एकलौते भाई थे।

ASI सुरेंद्र सिंह स्ट्रीट डॉग्स लवर थे। पिछले 25 साल से बेजुबान डॉग्स को खाना खिला रहे थे। इनके इस धार्मिक काम में उनकी पत्नी का भी बराबर सहयोग रहता था।

सुरेंद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के कई सीनियर पुलिस ऑफसर भी पहुंचे थे।
सुरेंद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के कई सीनियर पुलिस ऑफसर भी पहुंचे थे।

हर महीने मां से मिलने जाते थे सुरेंद्र सिंह

एएसआई सुरेंद्र सिंह चौधरी जयपुर अक्सर गांव जाते थे। हाल ही में उनकी मां का निधन हुआ था। पड़ोसी कर्मवीर चौधरी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ 27 और 28 नवंबर को ही शोक जताने के लिए गांव आए थे।

चौधरी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह की पढ़ाई भी गांव से बाहर हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी परिवार और गांव से अपना लगाव नहीं छोड़ा। हालांकि, सुरेंद्र सिंह उनसे उम्र में बड़े थे, लेकिन जब भी गांव आते थे, हमेशा साथ खेलते थे। हंसमुख और शांत स्वभाव के सुरेंद्र सिंह को गाड़ियों का बहुत शौक था।

नीमराना के गांव काठ का माजरा में स्थित ASI सुरेन्द्र सिंह का घर।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ