Home » राजस्थान » जयपुर: कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने के मामले में ग्रेटर नगर निगम ने लिया एक्शन,अस्थायी रूप से सीज किया कोचिंग संस्थान

जयपुर: कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने के मामले में ग्रेटर नगर निगम ने लिया एक्शन,अस्थायी रूप से सीज किया कोचिंग संस्थान

जयपुर: जयपुर में निजी कोचिंग संस्थान उत्कर्ष कोचिंग में छात्रों के बेहोश होने के मामले के बाद अब ग्रेटर नगर निगम ने कार्रवाई की है. नगर निगम ने कोचिंग संस्थान को अस्थायी रूप से सीज कर दिया है, और इस मामले की जांच पूरी होने तक यह सीज रहेगा. नगर निगम के मानसरोवर जोन ने इस मामले में सख्त कदम उठाया है. इस घटना के बाद, छात्रों ने प्रदर्शन किया और कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़, पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित सैकड़ों छात्र शामिल हुए. छात्रों का कहना था कि कोचिंग संस्थान के प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

उत्कर्ष कोचिंग में दम घुटने की घटना के बाद तीन छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद SMS अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि दो छात्रों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस मामले को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने गंभीरता से संज्ञान लिया और आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया. आयोग ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर, और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

आयोग ने कोचिंग संस्थान प्रबंधन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और छात्रों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है. साथ ही आयोग ने 15 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई से पूर्व रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. आयोग ने कोचिंग संस्थान में गैस रिसाव के कारण छात्रों के बेहोश होने को गंभीर घटना माना है और इसे तत्काल सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज