Poola Jada
Home » राजस्थान » रिपोर्टिंग के दौरान भास्कर डिजिटल रिपोर्टर पर लेपर्ड का हमला:सीकर में किसान सहित 4 लोगों के मुंह-हाथ पर मारा पंजा, वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज किया

रिपोर्टिंग के दौरान भास्कर डिजिटल रिपोर्टर पर लेपर्ड का हमला:सीकर में किसान सहित 4 लोगों के मुंह-हाथ पर मारा पंजा, वन विभाग ने ट्रेंकुलाइज किया

सीकर में तेंदुए ने 4 लाेगों पर हमला कर दिया। मंगलवार सुबह लेपर्ड ने एक किसान पर हमला किया था, इसके बाद से ही उसे एक खेत में ट्रेंकुलाइज करने की कोशिशें जारी थी, तभी शाम को इस घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे दैनिक भास्कर डिजिटल के रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर सहित 3 लोगों पर लेपर्ड ने पीछे से हमला कर दिया। लेपर्ड ने भास्कर रिपोर्टर के मुंह पर पंजा मारा है। सभी को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेपर्ड सीकर में जयपुर-झुंझुनूं बायपास स्थित कुड़ली गांव में सबसे पहले सुबह 10:45 के करीब देखा गया था। लेपर्ड सुबह 11 बजे खेत में आया था। किसान पर हमला करने के बाद खेत में एक पेड़ के नीचे बैठ गया। शाम साढ़े 4 बजे वह पेड़ के नीचे से पास के खेतों की तरफ भागा। 3 खेतों में छलांग लगाते हुए चौथे खेत में गया। इस खेत में ही ग्रामीण और भास्कर रिपोर्टर थे। इस दौरान अचानक लेपर्ड ने रिपोर्टर सहित चार लोगों पर पीछे से हमला कर दिया।

लेपर्ड के हमले में भास्कर डिजिटल रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर के मुंह और गर्दन पर काफी चोट आई है।
लेपर्ड के हमले में भास्कर डिजिटल रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर के मुंह और गर्दन पर काफी चोट आई है।

भास्कर रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर के हवाले से सुनिए हमले की पूरी कहानी…

जयपुर-झुंझुनूं बायपास के पास कुड़ली गांव में लेपर्ड आने की सुबह पौने 11 बजे सूचना मिली थी। घर से तुरंत मौके पर गया। वहां मौजूद लोगों से बात की, जिसमें पता चला कि लेपर्ड ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया है। हमले के बाद वह एक पेड़ के नीचे बैठा था।

सीकर से भी टीम पहुंच चुकी थी, लेकिन उनके पास ट्रेंकुलाइज करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे। ऐसे में जयपुर टीम को सूचना दी गई। वहां लोग लाठियां लेकर खड़े थे। मैं भी उनके बीच खड़ा हो गया। टीम के साथ ग्रामीण भी लेपर्ड पर नजर बनाए हुए थे। मैंने बात की तो बोले- कुछ दिन पहले भी लेपर्ड शहर की आबादी में आया था। तब भी एक मैकेनिक पर हमला किया था।

जंगल से आबादी इलाके में आना इनका आम हो गया है। मैंने पेड़ के नीचे बैठे तेंदुए को दूर से देखा। टीम ने सभी को पास न जाने की हिदायत दी हुई थी। लेपर्ड आराम से पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। बीच-बीच में उठता और घूमकर वापस बैठ जाता। मैं ग्रामीणों के साथ ही बैठा था।

इस बीच तेंदुआ पेड़ के नीचे से उठकर एक खेत से दूसरे खेत में छलांग लगाकर जाने लगा। मैं भी ग्रामीणों के साथ था। हम देख रहे थे कि लेपर्ड किस तरफ गया है।

अचानक हुए हमले से मैं कुछ नहीं समझ पाया। मेरे आस-पास के लोग चीखने लगे। लेपर्ड ने मेरे पास से गुजर रहे लोगों पर हमला कर दिया। मैं उठकर भागने लगा, इतने में लेपर्ड ने मेरे हाथ को दबोच लिया।

मैंने हाथ खींचा, इसके बाद उसने गुर्राते हुए मेरे मुंह और सिर पर पंजा मार दिया। आस-पास भीड़ और चिल्लाने की आवाज में वो भागकर वापस एक पेड़ के नीचे बैठ गया। इसके बाद टीम ने ट्रेंकुलाइज किया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रिपोर्टर सुरेंद्र माथुर से फोन पर बातचीत कर हाल-चाल जाने और कहा कि आपने मौके से जांबाज तरीके से रिपोर्टिंग की। घटना स्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर ही लोहार्गल और शाकंभरी की पहाड़ियां है।

संभावना है कि इन पहाड़ियों से लेपर्ड आया है।

किसान के कंधे और मुंह पर मारा पंजा इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीण सुभाष भांबू और लोकेश के चेहरे पर भी लेपर्ड ने पंजा मारा। वहीं सुबह एक किसान बजरंग लाल गुर्जर पर खेत में काम करने के दौरान हमला किया था।ग्रामीण अरविंद कुमार ओला ने बताया- गांव में बजरंग लाल गुर्जर एक खेत को किराए पर लेकर खेती कर रहा है।

वह सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान लेपर्ड ने उस पर हमला कर दिया। घायल किसान ने बताया कि लेपर्ड अचानक आया और मुझे नीचे गिरा दिया। इसके बाद मेरे कंधे और मुंह की तरफ हमला किया। पास ही पार्क एवेन्यू होटल है, जिसके सीसीटीवी कैमरे में लेपर्ड रिकॉर्ड हुआ है।

अब देखिए लेपर्ड के हमले से जुड़े PHOTOS…

रिपोर्टर पर हमले के बाद लेपर्ड उसे भगाने का प्रयास कर रहे एक और व्यक्ति ओर दौड़ा।
रिपोर्टर पर हमले के बाद लेपर्ड उसे भगाने का प्रयास कर रहे एक और व्यक्ति ओर दौड़ा।
कुछ फीट दूरी पर ही लेपर्ड ने छलांग लगाकर उस व्यक्ति को गिरा दिया। इस बीच लेपर्ड के लगातार हमले के कारण आसपास मौजूद लोग भाग गए।
कुछ फीट दूरी पर ही लेपर्ड ने छलांग लगाकर उस व्यक्ति को गिरा दिया। इस बीच लेपर्ड के लगातार हमले के कारण आसपास मौजूद लोग भाग गए।
लेपर्ड खेत ने छलांग लगाकर गिराए व्यक्ति को भी बुरी तरह घायल कर दिया।
लेपर्ड खेत ने छलांग लगाकर गिराए व्यक्ति को भी बुरी तरह घायल कर दिया।
शाम को कई घंटों की मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया जा सका।
शाम को कई घंटों की मशक्कत के बाद लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज किया जा सका।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज