Home » अंतर्राष्ट्रीय » UIT की जमीन पर बने अवैध मकानों को हटाया:परिवार बोला- 50 साल से यही रह रहे थे, मकान में रहकर कर रहे थे गुरुद्वारे की सेवा

UIT की जमीन पर बने अवैध मकानों को हटाया:परिवार बोला- 50 साल से यही रह रहे थे, मकान में रहकर कर रहे थे गुरुद्वारे की सेवा

भरतपुर प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के सामने बने दो मकानों को बुल्डोजर से तोड़ा। मकानों में रह रहे परिवार का कहना है की वह करीब 50 सालों से इन मकानों में रह रहे थे। पास ही में उन्होंने गुरुद्वारा बनाया हुआ है। वह मकान में रहकर गुरुद्वारे की सेवा कर रहे थे। अब वह बेघर हो गए। प्रशासन ने कार्रवाई से पहले मकान में रह रहे परिवारों को नोटिस भी दिया था।

मकान में रह रहे गुरबचन सिंह ने बताया कि उनका परिवार करीब 50 साल से कलेक्ट्रेट के सामने रह रहा है। वहीं पास में गुरुद्वारा बना हुआ है। जिसकी वह सेवा करते हैं। प्रशासन ने हमारे मकानों को अवैध बताते हुए तोड़ दिया है। अब उनका परिवार बेघर हो गया है। प्रशासन उन्हें रहने के लिए मेडिकल कॉलेज के पीछे बने फ्लैट्स को दे रहा है लेकिन, प्रशासन उसे भी 3 महीने में खाली करवा लेगा।

बेघर हुआ परिवार करता था गुरुद्वारे की सेवा।
बेघर हुआ परिवार करता था गुरुद्वारे की सेवा।

गुरबचन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने मकान के पट्टों के लिए नगर निगम में फाइल लगाई थी लेकिन, सरकार से रोक लगने के बाद उनके मकानों के पट्टे नहीं बने। गुरबचन का कहना है कि अगर वह वहां से चले जायेंगे तो, गुरुद्वारे की सेवा कौन करेगा।

मौके पर तैनात पुलिस फ़ोर्स।
मौके पर तैनात पुलिस फ़ोर्स।

ऋषभ मंडल यूआईटी सचिव ने बताया कि यूआईटी द्वारा मकानों पर अवैध अतिक्रमण का नोटिस दिया गया था। यह जमीन यूआईटी की थी। परिवार के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। जिसे आज हटाया गया है। रहने के लिए परिवार के पास इंतजाम है अगर परिवार चाहे तो, रैन बसेरा में हमारी तरफ से इंतजाम करवा दिया जाएगा

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज