कोटा शहर में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही। अब जवाहर नगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश घर से कुछ दूरी पर खड़ा ठेला चोरी करके फरार हो गया। चोरी की घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना 3 जनवरी की है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी है।
पीड़ित सुरेंद्र ने बताया कि वो तलवंडी सेक्टर 2 में गोल्डन डेयरी,पानी की टंकी के पास रहते है। चाय का ठेला लगाते है। 20 रूपए रोज के हिसाब से ठेला किराए पर ले रखा है। ठेले को घर से थोड़ी दूर खड़ा किया था। 3 जनवरी की दोपहर 4 बजे ठेला घर से 500 मीटर दूरी पर खड़ा था। अज्ञात बदमाश ख़ाली ठेले को लुढ़काता हुआ चोरी करके ले गया।
बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। काफी तेज गति से ठेले को लुढ़काता हुआ फरार हो गया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी चेक किए जिसमें बदमाश ठेला चोरी करके ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। चोरी की शिकायत थाने में दी है। अभी तक चोर का पता नहीं लगा। पहले भी इस इलाके से बाइक व सिलेंडर चोरी हो चुके।