Home » जयपुर » परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी, कहा- दिल्ली में पिछली सरकार आपदा से कम नहीं इसे बदलकर रहेंगे

परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए बोले PM मोदी, कहा- दिल्ली में पिछली सरकार आपदा से कम नहीं इसे बदलकर रहेंगे

नई दिल्ली: रोहिणी के जापानी पार्क में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दिल वालों की दिल्ली का ये उत्साह ये उमंग, ये हौसला वाकई अद्भुत है. हम 2025 के वर्ष में हैं. 21वीं सदी के 25 वर्ष बीत चुके हैं. यानी एक चौथाई सदी बीत चुकी है. इस दौरान शायद दिल्ली में युवाओं की 2-3 पीढ़ियां बड़ी हो चुकी हैं. अब आने वाले 25 वर्ष भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. ये 25 वर्ष भारत को एक विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम विकसित भारत की इस यात्रा को अपनी आंखों के सामने देख सकेंगे.

हम भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमारी दिल्ली, देश की राजधानी, इस गौरवशाली यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चले. हमें दिल्ली को विकसित भारत की राजधानी के रूप में विकसित करना है.

मैं दिल्ली की जनता से अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को एक मौका दें. भाजपा ही दिल्ली का विकास कर सकती है. पिछले 10 सालों में दिल्ली ने जो सरकार देखी है, वह ‘आप-दा’ से कम नहीं है. अब दिल्ली में केवल यही सुनने को मिलता है कि ‘आप-दा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे. दिल्ली विकास चाहती है और दिल्ली की जनता को भाजपा पर भरोसा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी कमल खिलेगा. भाजपा ही दिल्ली को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ राजधानी का दर्जा दिला सकती है. दिल्ली की जनता का दिल जीतने और दिल्ली से इस ‘आप-दा’ को हटाने का यह सबसे अच्छा समय है. पिछले साल केंद्र सरकार ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए 75,000 करोड़ रुपये दिए. दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है जो इसे दुनिया में शहरी विकास का मॉडल बनाए. यह तभी हो सकता है जब भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें दिल्ली के लिए काम करें.

इस ‘आप-दा’ सरकार के पास दिल्ली के लोगों के विकास के लिए कोई विजन नहीं है. आज भी दिल्ली में सभी विकास कार्य केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं. दिल्ली मेट्रो दिल्ली के हर कोने तक पहुंच गई है, यह काम भाजपा ने किया है. यह नमो ट्रेन सेवा, राजमार्ग, फ्लाईओवर, सब कुछ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है. पीएम आवास योजना के तहत, केंद्र सरकार गरीबों को घर बनाने के लिए पैसा देती है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो