Home » जयपुर » कम्प्यूटरीकृत ऑनलाईन पेपर नकल गिरोह का भड़ाफोड

कम्प्यूटरीकृत ऑनलाईन पेपर नकल गिरोह का भड़ाफोड

पुलिस आयुक्त  बीजू जॉर्ज जोसफ के सुपरविजन में पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के सहयोगार्थ श्री आदित्य काकडे आईपीएस सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर को लगाया गया। पुलिस आयुक्त  ने बताया की दिनांक 05. 01.2025 को पुलिस थाना वैशाली नगर जयपुर पश्चिम के थानाधिकारी रविन्द्र सिंह नरूका को सुचना मिली कि दो सदिग्ध व्यक्ति परमजीत उर्फ जोगेन्द्र द्वारा नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सक्रिय है। उक्त सुचना पर थानाधिकारी मय हमराह जाप्ता के सदिग्धों को तकनीकि रूप से ट्रैस किया गया। उक्त दोनो व्यक्तियो की तलाश के वक्त ज्ञात हुआ की यह एक संगठित गिरोह है जो संगठित रूप से ऑन लाईन कम्प्यूटरीकृत परीक्षा के पेपर सॉल्व करवाते है। इसी दौरान तकनीकि रूप से सदिग्धो व्यक्तियो के अन्य साथियो के बारे में सुचना प्राप्त हुई जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना चित्रकूट जहीर अब्बास को सुचित किया गया जिन्होने दो संदिग्ध नितेश जाखड़, व सुमित चौधरी को डिटेन किया गया। उक्त दोनो सदिग्धो से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की दिनांक 05.01.2025 को आयोजित परीक्षा नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में परमजीत, संदीप, अन्य के साथ मिलकर नकल करवा रहे थे। इसमें संदीप शास्त्री नगर जयपुर में S.J.M कॉलेज में कम्प्यूटर लेब चलाता है। उक्त सुचना पर थानाधिकारी वैशाली नगर रविन्द्र सिंह नरूका मय जाप्ता मय दिलिप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर मय जाप्ता के S.J.M कॉलेज पहुंचे जहा पर संदीप, बलबीर, कश्मीर को दस्तयाब किया जाकर उनके कब्जे से 1,68,500/- रूपये, 6 एडमिट कार्ड, 7 चैक खाली हस्ताक्षरशुदा, 3 लैपटॉप, WI-FI राउटर मय चार्जर, 1 प्रिन्टर स्कैनर, मय पावर केबल, 2 माउस, 1 इन्टरनेट केबल मिले। मोके पर ही संदीप से पूछताछ की गई तो बताया की मेरे कम्प्यूटर लेब में विभिन्न भर्ती परीक्षाओ के ऑन लाईन/आफलाईन परीक्षा आयोजित होती है, तथा दिनांक 05.01.2025 को आयोजित परीक्षा

नेशनल सीड्स कॉर्पोरशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में संदीप व उसके अन्य साथी परमजीत, जोगेन्द्र, हैरिटेज वायुना सी.सै. स्कूल खातीपुरा के संचालक प्रवीण, वैदिक कन्या स्कूल के कम्प्यूटर लेब संचालक, नन्दू ठेकेदार, it Infra के कम्प्यूटर लैब संचालक दिलखुश व गणपति ठेकेदार, द लॉरेन्स स्कूल मानसरोवर के कम्प्यूटर लैब संचालक व Contractor प्रदीप संदीप उर्फ सैण्डी के साथ मिलकर संगठित रूप से परीक्षाओ में रूपये लेकर नकल व पेपर करवाने के कार्य करते है। संदीप ने बताया की दिनांक 05.01.2025 को आयोजित परीक्षा नेशनल 2/7 कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में मेरे साथी परमजीत, जोगेन्द्र, टिंकू चौधरी  गुरूजी, नन्दू ठेकेदार, प्रदीप Contractor सदीप उर्फ सैण्डी, व विक्रम के मार्फत कई लडके यथा जोरावर सिंह, रूपम पचार, मनीष सैनी, दीपक ख्यालिया को MEID सॉफ्टवेयर व डिजिटल उपकरणो के माध्यम से उक्त परीक्षा के कम्प्यूटर सेन्टर संचालको के साथ मिलकर पैपर हल करवाये गये। उक्त कार्य के लिए प्रत्येक छात्र से 50-50 हजार रूपये एडवांस मिले है। मोके से थानाधिकारी वैशाली नगर, शास्त्रीनगर मय हमराह जाप्ता मय सदिग्ध व्यक्ति संदीप, बलबीर, एवं कश्मीर तथा उनके उनके कब्जे से 1,68,500/- रूपये, 6 एडमिट कार्ड, 7 चैक खाली हस्ताक्षरशुदा, 3 लैपटॉप, WI-FI राउटर मय चार्जर, 1 प्रिन्टर स्कैनर, मय पावर केबल, 2 माउस, 1 इन्टरनेट केबल उपस्थित थाना आये जहा पर पूर्व से थानाधिकारी चित्रकूट मय जाप्ता मय नितेष जाखड, सुमित चौधरी के उपस्थित मिले। डिटेन किये गये सभी सदिग्धो 1. संदीप, 2. बलबीर, 3. कश्मीर, 4. नितेष जाखड एवं 5. सुमित चौधरी से गहनता से पूछताछ की गई तो सदिग्धो के द्वारा अपने साथी परमजीत, जोगेन्द्र, टिंकू चौधरी उर्फ गुरूजी, नन्दू ठेकेदार, प्रदीप कांट्रेक्टर, सदीप उर्फ सैण्डी, व विक्रम के साथ मिलकर दिनांक 05.01.2025 को आयोजित परीक्षा नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा में अवैध रूप से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से पैपर हल करवाना स्वीकार किया तथा सदिग्धों के कब्जे से मिली रकम परीक्षार्थीयो से एडवास में लेना स्वीकार किया गया। संदिग्ध आरोपियो ने पूछताछ में बताया की माह दिसम्बर 2024 में रेल्वे सुरक्षा बल द्वारा आयोजित तकनीकि परीक्षा में सीकर सेन्टर में कई विद्यार्थीयो को पैपर सॉल्व करवाया गया। एटीएस में पदस्थापित श्री नरेन्द्र दायमा उप अधीक्षक पुलिस द्वारा भी नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की एग्री ट्रैनी भर्ती परीक्षा केन्द्र हैरिटेज वायुना स्कूल खातीपुरा वैशाली नगर जयपुर के सेन्टर पर भी नकल की सुचना मिलने पर कार्यवाही की गई थी, जिसमें श्री नरेन्द्र दायमा उप अधीक्षक पुलिस के द्वारा मोके से 04 यूनिट विवादग्रस्त सीपीयू, 02 यूनिट सीपीयू, 01 डीवीआर, 01 एनवीआर, 02 यूनिट लेपटॉप को जप्त किया गया, तथा दस्तयाब शुदा आरोपीयान 1. मनीष कुमार, 2. खुशीराम, 3. नवीन सारण, 4. अंकित कुमार, 5. प्रवीण यादव व 6. मुकेश कुमार मीणा को पेश किया गया। उक्त संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि सेंटर प्रभारी प्रवीण यादव व सेंटर इन्चार्ज मुकेश कुमार मीणा द्वारा मनोज यादव के साथ षड़यंत्र रचकर उक्त परीक्षा देने वाले अभ्यर्थीयों 1. मनीष कुमार, 2. खुशीराम, 3. नवीन सारण, 4. अंकित कुमार के कम्प्यूटर को अवैध रूप से रिमोट एक्सेस करके नकल करवा रहे थे। जिस पर शक्स 1. संदीप कुमार, 02. बलबीर, 03. कश्मीर झांझडिया, 4. नितेश कुमार, 5. सुमित सिंह 6. जोरावर सिंह मीणा, 7. मनीष कुमार 8. खुशीराम 09. नवीन सारण, 10. अंकित कुमार, 11. प्रवीण यादव,

12 मुकेश कुमार मीणा, 13. टिंकू चौधरी उर्फ गुरूजी 14. रूपम पचार के विरूद्ध धारा 318(4), 61(2) भारतीय न्याय संहिता 2023, 66 डी आईटी एक्ट, 3,4,8,10 (1) (2) एण्ड 11(1) The Public एग्जामिनेशन (prevention of Unfair Means) act 2024 का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 18/2025 दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के जिम्मे करते हुये एसआईटी का गठन किया गया।

• टीम गठन नकल गिरोह में शामिल सदिग्धों की तलाश एंव डिटेन करने के लिए पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के नैतृत्व सीएसटी टीम, डीएसटी जयपुर पश्चिम, थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर मय टीम, डीएसबी प्रभारी जयपुर पश्चिम, थानाधिकारी पुलिस थाना वैशाली नगर मय टीम, थानाधिकारी पुलिस थाना चित्रकूट मय टीम, एवं पुलिस थाना करधनी, करणी विहार, एवं कार्यालय जयपुर पश्चिम की तकनीकी टीम को शामिल करते हुये सदिग्धों की पहचान कर त्वरीत कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये।

* प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाहीः प्रकरण में गिरफ्तारशुदा मुल्जिम संदीप कुमार से पूछता बताया की वर्ष 2022 में एसजेएम कॉलेज कांवटिया सर्किल शास्त्री नगर जयपुर में ऑनर 3/7 एक्जाम सेन्टर खोल लिया तब से यही सेन्टर चला रहा हूँ। नन्दू परमजीत वगेराह वर्ष 2024 में सम्पर्क में आये थे. सबसे पहले नन्दू और परमजीत ने बैंक प्रमोशन के एक्जाम में 2 लोगो को पास कराने के लिए सम्पर्क किया था परन्तु यह परीक्षा नेटबूट पर होने के कारण संभव नही हुआ क्योकि नेटबूट पर TEAM VIEWER व AMMYY ADMIN वगैराह ऐप काम नहीं करते। विण्डोज पर होने वाले एक्जाम में TEAM VIEWER व AMMYY ADMIN काम कर जाती है जिसमें नकल आसान हो जाती है। पूर्व में रेलवे, आरपीएफ प्रमोशन टेस्ट इत्यादी परीक्षा के कन्डीडेट को नकल कर पास कराने की साजिश संदीप उर्फ सेन्डी, टिंकू चौधरी उर्फ गुरूजी, परमजीत, कश्मीर, जोगेन्द्र, लॉरेन्श लेब का मालिक, इत्यादी के माध्यम से कर कई कन्डीडेटो को फायदा पहुंचाया था। हाल ही चल रहे एक्जाम जो नेशनल सिड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एग्रीकल्चर ट्रेनी के पद के लिए जयपुर में 6 लेब जिनमें वैदिक कॉलेज मानसरोवर, आईटी इन्फा कुकस, हैरिटेज वायुना स्कुल खातीपुरा, जेएनएन नर्सिंग कॉलेज कालवाड रोड, द लॉरेन्श स्कूल मानसरोवर, टेगोर भारती स्कूल शामिल है, उक्त सभी में दिनांक 05.01.2025 को एग्जाम था। उक्त एग्जाम पास करवाने के लिए मेरे पास 8 कन्डिडेट ने सम्पर्क किया था। जिनमें से जोरावर मीणा, मनीष, रूपम पचार, का पेपर मेरे द्वारा सोल्व करवाया गया। इसमें हमारे द्वारा AMMYY ADMIN के पासवर्ड से पैपर सॉल्व करवाया जाता है। पूर्व में 21-22 दिसम्बर को रेलवे टेक्नीशीयन भर्ती में बरजी देवी स्कूल के एक्जाम सेन्टर सीकर में रिंकू मीणा नामक कन्डीडेन्ट को फर्जी तरीके से षडयत्रपूर्वक पेपर सॉल्व करवाया गया। प्रकरण हाजा में शेष रहे आरोपियो की तलाश जारी है।

* स्पेशल नोटः इस कार्यवाही में ज्ञात हुआ की आरोपीयो के द्वारा रेल्वे की सहायक पुलिस निरीक्षक (asi) के प्रमोशन टेस्ट दिनांक 20.12.2024 को ऑन लाईन पेपर हुआ था। जिसमें भी आरोपीयो के द्वारा पेपर सॉल्य किया गया।

* इन्वेस्टीगेशन नोटः  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल के द्वारा उक्त प्रकरण का अनुसंधान किया जा रहा है उक्त प्रकरण के अनुसंधान के लिए पुलिस आयुक्त जयपुर बिजू जॉर्ज जोसफ के द्वारा SIT टीम का गठन किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो