Home » जयपुर » BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है। बुधवार को भाजपा ने केजरीवाल से जुड़े 4 पोस्टर शेयर किए। इसमें उन्होंने पूर्व CM को गोविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’ के रूप में दिखाया।

वहीं दूसरे पोस्टर में केजरीवाल की तस्वीर के साथ टॉयलेट शीट की फोटो शेयर की और लिखा- टॉयलेट चोर। वहीं अन्य पोस्ट में भाजपा ने आप संयोजक को दुलकर सलमान की फिल्म ‘लकी भास्कर’ के पोस्टर के रूप में दिखाया।

दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर की शुरुआत 31 दिसंबर को हुई थी। पिछले 9 दिनों में भाजपा ने 20 तो आम आदमी पार्टी ने 8 पोस्टर और एडिटेड वीडियो शेयर किए हैं।

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

8 जनवरी को भाजपा ने 4 पोस्टर शेयर किए…

यह पोस्टर बीजेपी ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया। केजरीवाल को टॉयलेट चोर बताया।
यह पोस्टर बीजेपी ने सोशल मीडिया X पर शेयर किया। केजरीवाल को टॉयलेट चोर बताया।
बीजेपी दिल्ली की तरफ से सोशल मीडिया X पर शेयर किए गए इस पोस्टर में केजरीवाल को राजा बाबू दिखाया गया।
बीजेपी दिल्ली की तरफ से सोशल मीडिया X पर शेयर किए गए इस पोस्टर में केजरीवाल को राजा बाबू दिखाया गया।
बीजेपी ने इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को फिल्म लकी भास्कर के पोस्टर के रूप में दिखाया।
बीजेपी ने इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को फिल्म लकी भास्कर के पोस्टर के रूप में दिखाया।
इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने केजरीवाल के घर को शीशमहल बताया है।
इस पोस्टर के जरिए बीजेपी ने केजरीवाल के घर को शीशमहल बताया है।

AAP ने भी एक पोस्टर शेयर किया…

यह पोस्टर AAP ने X पर शेयर किया। जिसमें मोदी के कपड़ों और जूते की कीमत पर निशाना साधा गया।
यह पोस्टर AAP ने X पर शेयर किया। जिसमें मोदी के कपड़ों और जूते की कीमत पर निशाना साधा गया।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • 7k Network
  • infoverse academy

Top Headlines

BJP ने केजरीवाल को टॉयलेट चोर दिखाया:9 दिन से पोस्टर वॉर; BJP ने 20 तो AAP ने 8 पोस्टर-एडिटेड वीडियो शेयर किए

दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो