Home » जयपुर » पापा, दादा-दादी से माफी मांगकर स्टूडेंट ने सुसाइड किया:JEE कोचिंग छात्र फंदे से लटका मिला, भाई बोला- अपनी मर्जी से कोटा आया था

पापा, दादा-दादी से माफी मांगकर स्टूडेंट ने सुसाइड किया:JEE कोचिंग छात्र फंदे से लटका मिला, भाई बोला- अपनी मर्जी से कोटा आया था

मैं पढ़ाई नहीं कर पाया, दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना…। यह लिखकर कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह PG में रहकर JEE एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। मूलरूप से वह मध्य प्रदेश के गुना का रहने वाला था। गुरुवार को परिवार वाले आए और पोस्टमॉर्टम कराकर बॉडी ले गए। स्टूडेंट के भाई ने कहा कि वह अपनी मर्जी से कोटा इंजीनियरिंग की तैयारी करने आया था। उसने खुद ही सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पढ़ाई नहीं कर पाया। इसलिए यह कदम उठा रहा है।

PG वाले ने फोन कर परिवार वालों को दी सूचना अभिषेक लोधा (19) गुना (MP) की तहसील बमोरी के लालचक गांव का रहने वाला था। वह कोटा के विज्ञान नगर इलाके के अंबेडकर नगर (डकनिया रेलवे स्टेशन के पास) के PG में रहता था। अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा (45) किसान हैं। वह इनका इकलौता बेटा था। महेंद्र ने बताया कि बेटे से 7 जनवरी को बात हुई थी। 8 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे PG से फोन आया कि अभिषेक ने सुसाइड कर लिया है।

कोटा के अंबेडकर नगर में अभिषेक के सुसाइड की सूचना के बाद पीजी के बाहर भीड़ लग गई थी।
कोटा के अंबेडकर नगर में अभिषेक के सुसाइड की सूचना के बाद पीजी के बाहर भीड़ लग गई थी।

चाचा बोले- हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे अभिषेक के चचेरे भाई अजय (28) ने बताया- अभिषेक का सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि मैं पढ़ाई नहीं कर पाया। दादा-दादी, पापा मुझे माफ कर देना। अभिषेक पढ़ाई में अच्छा था। वह अपनी मर्जी से ही कोटा आया था। हम यहां पर किसी पर आरोप नहीं लगा रहे। उसने सुसाइड नोट में खुद स्वीकार किया है कि वह पढ़ाई नहीं कर पाया।

चाचा बोले- कहा था कि ताऊ के बेटे की शादी में आऊंगा अभिषेक के चाचा राकेश लोधा ने बताया- मेरी आखिरी बार बात 29 दिसंबर 2024 को हुई थी। उससे पूछा था कि पढ़ाई कैसी चल रही है। बोला- अच्छे से पढ़ रहा हूं। मैंने उससे पूछा भी था कि किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। दिसंबर में ही वह घर (MP) से कोटा गया था। 6 फरवरी को अभिषेक के ताऊ के बेटे की शादी है। अभिषेक ने चाचा से कहा था कि पेपर खत्म होने के बाद शादी में आऊंगा।

कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में डकनिया रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर नगर में इसी पीजी में अभिषेक रहता था।
कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में डकनिया रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर नगर में इसी पीजी में अभिषेक रहता था।

पुलिस ने पंखे से उतारा शव विज्ञान नगर थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया- 8 जनवरी की शाम को सूचना मिली थी कि एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंचे तो अभिषेक पंखे से लटका हुआ था। पीजी के रूम में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगी हुई थी। स्टूडेंट की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम रूम में शिफ्ट कराया। साथ ही, उसके परिवार वालों को सूचना दी थी। गुरुवार को परिजन आए, जिन्हे पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया गया।

कोचिंग छात्रा हुई लापता इधर, कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र से एक कोचिंग छात्रा बुधवार को लापता भी हुई है। एसआई गोपाल लाल ने बताया कि नाबालिग छात्रा बिहार के भागलपुर की रहने वाली है। डेढ़ साल से कोटा में रह रही है। वर्तमान में राजीव गांधी इलाके में हॉस्टल में रह कर नीट की कोचिंग कर रही है। 1 दिन पहले (8 जनवरी को) बिना बताए हॉस्टल से निकल गई। हॉस्टल संचालक ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी। पुलिस की अलग-अलग टीम में छात्रा की तलाश में जुटी है। छात्रा के परिजनों को भी सूचना कर दी गई है।

कोटा में दो दिन में स्टूडेंट के सुसाइड का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी 19 साल के नीरज ने जवाहर नगर थाना इलाके के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था। नीरज 2 साल से कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। वह राजीव गांधी नगर क्षेत्र के आनंद कुंज रेजिडेंसी (हॉस्टल) में रहता था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

रिश्वतखोर अफसर के हाथ में था करोड़ों का लेन-देन:बड़े अधिकारियों से तालुक का दिखाता था रौब, फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताता था

जयपुर विधानसभा के बाहर मंगलवार को अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था। इस