Home » राजस्थान » क्राइम » Jaipur: बैग में मिली युवती की लाश, नाहरगढ़ की पहाड़ियों के जंगल में नीचे घसीट कर ले गए, आरोपी चलाता था सेक्स रैकेट

Jaipur: बैग में मिली युवती की लाश, नाहरगढ़ की पहाड़ियों के जंगल में नीचे घसीट कर ले गए, आरोपी चलाता था सेक्स रैकेट

जयपुर में हत्या कर एक लड़की का शव फेंकने का मामला सामने आया है। शव को बैग में डालकर नाहरगढ़ की पहाड़ी में पत्थरों के नीचे दबा दिया गया। हत्या की घटना चित्रकूट नगर थाने की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।

पुलिस ने बताया- DST के CI गणेश कुमार सैनी ने चित्रकूट नगर थाने में मर्डर की FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- सदर थाने के कॉन्स्टेबल शिवलाल को मुखबिर से सूचना मिली। रानाघाट नदिया (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली स्वपन मंडल उर्फ तरूण पुत्र मोहन मण्डल सेक्स रैकेट चलता है। विनोबा भावे नगर वैशाली नगर में अपार्टमैंट में किराए से रहता है। स्वपन मंडल उर्फ तरूण कोलकत्ता, नेपाल, दिल्ली आदि स्थानों से लड़कियां लाकर जयपुर में रैकेट चलाता है।

4 महीने पहले दिल्ली से लाया था नेपाली लड़की
पुलिस को सूचना मिली कि करीब 4 महीने पहले स्वपन मण्डल दिल्ली की रहने वाली हिला से नेपाल की रहने वाली लड़की को गलत काम करवाने के लिए जयपुर लाया था। शुरुआत में लड़की को जयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में ठहराया था। उसके बाद लड़की को अपने अपार्टमैंट पर ले गया था।

हत्या कर शव ठिकाने लगाया
सूत्रों के मुताबिक, करीब 10-12 दिन पहले किसी बात को लेकर स्वपन मण्डल की लड़की से कहासुनी हो गई। गुस्से में स्वपन मण्डल ने नौकर सुमन विश्वास उर्फ राम और साथियों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए लाश को एक बड़े बैग में भरकर रख दिया। रात के अंधेरे में गाड़ी में बैग को डालकर लाश को ठिकाने लगाने निकल गए। नाहरगढ़ की पहाड़ियों में लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। नाहरगढ़-जयगढ़ जाने वाले रास्ते पर गाड़ी रोककर बैग को निकाला गया। जंगल की पहाड़ियों में 100 मीटर नीचे बैग को घसीट कर ले गए। बैग को पत्थरों के नीचे दबाने के बाद हत्यारे फरार हो गए।

मिली लाश तो दर्ज की हत्या की FIR
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कॉन्स्टेबल शिवलाल की सूचना पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। संदिग्ध हत्यारों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद लड़की की हत्या कर नाहरगढ़ की पहाड़ियों में शव फेंकना सामने आया। बुधवार शाम शव बरामद करने के लिए पुलिस टीम नाहरगढ़ की पहाड़ी पहुंची। पहाड़ियों में पत्थरों के नीचे एक बड़ा बैग दबा मिला। पत्थर हटाकर देखने पर बैग के अंदर से बाल निकल रहे थे। बैग निकालकर खोलने पर उसमें लड़की की लाश मिली। लाश मिलने के बाद चित्रकुट थाने में DST के CI गणेश सैनी ने हत्या की FIR दर्ज करवाई।

SHO (चित्रकूट) बलवीर सिंह का कहना है कि DST टीम प्रभारी गणेश सैनी की तरफ से अभी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। FIR दर्ज कर जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • Poola Jada
  • infoverse academy
  • 7k Network

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर