Home » जयपुर » 23 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर: कार्मिक विभाग ने देर रात जारी की तबादला सूची, 7 SDM, 5 सहायक कलेक्टर और 1 ADM बदला

23 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर: कार्मिक विभाग ने देर रात जारी की तबादला सूची, 7 SDM, 5 सहायक कलेक्टर और 1 ADM बदला

जयपुर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य सरकार आचार संहिता लगने से पहले लगातार फील्ड में अधिकारियों की तैनाती कर रही है। इसी कड़ी में लगातार आईएएस, आईपीएस, आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं।

सरकार ने बुधवार देर रात एक बार फिर प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव किया है। कार्मिक विभाग ने 23 आरएएस अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की है। कार्मिक विभाग ने अधिकारियों को तुरंत नई जगह पर जॉइनिंग करने के लिए कहा है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले
आरएएस अधिकारियों का तबादला करते हुए सरकार ने कई विभागों के विभागाध्यक्ष बदल दिए। प्रदेश में 7 एसडीएम, 5 सहायक कलेक्टर और 1 अतिरिक्त जिला कलेक्टर को भी बदला गया हैं।

नाम पद
राम नारायण बड़गुर्जर कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड
अल्का मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग
रामरतन सौंकरिया डीआईजी, पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर-वृत
नितेन्द्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर
सुभाष चंद्र शर्मा प्रथम अतिरिक्त निदेशक, निशक्तजन, जयपुर
नरेन्द्र चौधरी प्रबंधक सतर्कता, खाद्य विभाग
हरफूल पंकज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जोधपुर
संजू पारीक एसडीएम, बदनौर
सुशीला वर्मा उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग गंगानगर
सुमन मीणा एसडीएम, बौंली
प्रियंका तलानिया एडीएम, अनूपगढ़
विष्णु गोयल प्रथम प्रबंधक कार्मिक, खाद्य विभाग
निधि सिंह सहायक कलेक्टर, बूंदी
शिप्रा शर्मा एसडीएम, वजीरपुर
संघमित्रा बरडिया एसडीएम, बारां
सविना विश्नोई आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर
निधि नारनोलिया सहायक कलेक्टर, बानसूर
रजनी माधीवाल एसडीएम, भिनाय
मोनिका जाखड़ सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) अजमेर
सुप्रिया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय) टोंक
प्रियंका विश्नोई सहायक कलेक्टर, जोधपुर
वीरेन्द्र सिंह द्वितीय एसडीएम, सेड़वा
नीतू करोल एसडीएम, मंडावर
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • Poola Jada
  • infoverse academy

Top Headlines

जयपुर में गांजा बेचते गिरफ्तार हुआ युवक:ढूंढते हुए खुद आते कस्टमर, खुद को भी नशे की लत लगी हुई

जयपुर में गांजा बेचते एक बदमाश को ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस तलाशी में 1.90 किलो