उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक ट्रांसजेंडर (Transgender) के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पीड़ित ट्रांसजेंडर असम की रहने वाली है. वह एक बैंड पार्टी में डांसर है. उसकी शिकायत पर एक्शन लिया जा रहा है.
जिले के रसड़ा के सर्किल ऑफिसर (CO) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पीड़ित ट्रांसजेंडर ने 17 जुलाई को निखिल यादव नाम के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस का कहना है कि 24 वर्षीय पीड़ित ट्रांसजेंडर असम की रहने वाली है. वह एक बैंड में डांस प्रोग्राम करके अपना गुजारा करती है.
पीड़ित ट्रांसजेंडर (Transgender) ने पुलिस से मामले की शिकायत कर कहा है कि निखिल यादव नाम के युवक ने उससे वादा किया था कि वह उसका जिंदगीभर साथ निभाएगा, कभी छोड़कर नहीं जाएगा. ट्रांसजेंडर युवक की बातों में आ गई और उस पर भरोसा कर लिया. इसी दौरान निखिल ने उससे 4.10 लाख रुपये ले लिए. पैसे लेने के बाद वह अपने वादे से मुकर गया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले साल 26 नवंबर की रात निखिल ने उसे नशीला पदार्थ दे दिया था. इसके बाद उसका यौन उत्पीड़न किया