जयपुर: बजट घोषणाओं को लेकर CMO काफी गंभीर नजर आ रहा है! मुख्यमंत्री कार्यालय से एक पत्र जारी हुआ है. इस पत्र में घोषणाओं की क्रियान्विति की स्थिति को साप्ताहिक रूप से CMIS Portal पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका ने सभी विभागों के सचिव व प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.
उन्होंने जारी पत्र में लिखा कि जिन बजट में स्वीकृति जारी की गई है परन्तु कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है उनकी सूचना दे. इसके साथ ही जो कार्य प्रारंभिक स्तर पर है उन कार्यों की जानकारी मांगी है. उन्होंने सभी सभी विभागों के सचिव व प्रमुख सचिव को प्रत्येक शुक्रवार को CMIS Portal पर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं.
Author: Kashish Bohra
Post Views: 101