Home » अंतर्राष्ट्रीय » अमेरिका में टिकटॉक से हटा बैन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 दिनों के लिए हटाया बैन

अमेरिका में टिकटॉक से हटा बैन, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 दिनों के लिए हटाया बैन

नई दिल्ली: अमेरिका में टिकटॉक से बैन हटा दिया गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 75 दिनों के लिए बैन हटाया. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. जेडी वेंस अमेरिका के उप राष्ट्रपति बने. जेडी वेंस ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति पद की शपथ ली.शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब से अमेरिका का सुनहरा दौर शुरू हुआ.

दुनिया में फिर से अमेरिका का सम्मान होगा:
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दुनिया में फिर से अमेरिका का सम्मान होगा. हमारे सामने चुनौतियां रहेंगी. ट्रंप ने कहा कि  अमेरिका में अवैध घुसपैठ नहीं होगी. अब अमेरिका में तेजी से बदलाव होगा. हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे. बाइडेन सिस्टम आपदा से लड़ने में फेल रहा. हम अपने देश, संविधान को नहीं भूलेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका में थर्ड जेंडर नहीं. दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ बढ़ाएंगे. अमेरिका में ड्रग तस्कर आतंकी घोषित होंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना दूसरे देशों की जंग में नहीं जाएगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित की. मेक्सिको सीमा पर आपातकाल लागू किया. गौरतलब है कि अमेरिका में TikTok बंद हो गया था. शनिवार देर रात एप ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया. Apple और Google एप स्टोर से ये एप गायब हो गया था.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज