Home » अंतर्राष्ट्रीय » महाकुंभ में अडाणी पहुंचे, कहा- यहां आकर उत्साहित हूं:इस्कॉन के भंडारे में भोजन बनाया, बांटा और खाया; मोदी 5 फरवरी को आएंगे

महाकुंभ में अडाणी पहुंचे, कहा- यहां आकर उत्साहित हूं:इस्कॉन के भंडारे में भोजन बनाया, बांटा और खाया; मोदी 5 फरवरी को आएंगे

महाकुंभ का आज 9वां दिन है। बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की।

परिवार के साथ वह रसोई में गए। जहां पर भोजन प्रसाद बनाया। इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की ओर से भंडारे की शुरुआत की।

भंडारे में दाल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, रोटी, पूड़ी और हलवा परोसा। खुद भंडारे में भोजन किया। वह संगम और लेटे हनुमान जी मंदिर भी जाएंगे।

1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।
इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।

आतंकी खतरे के मद्देनजर महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है। वहीं, हर्षा रिछारिया अब महामंडलेश्वर कैलाशानंद के साथ नहीं, निरंजनी अखाड़े में रहेंगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज