नई दिल्लीः अहमद अल-शरा सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति बना है. बशर असद को सत्ता से हटाने में अहम भूमिका निभाई थी. अहमद अल-शर हयात तहरीर अल-शाम (HTS) विद्रोह समूह का नेता है. 8 दिसंबर को हमले के बाद बसर अल असद को सत्ता से बेदखल किया था.
जिससे असद परिवार के 5 दशकों के शासन का अंत हुआ था. बता दें कि UN, अमेरिका, EU और ब्रिटेन ने HTS गुट को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में रखा है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 171