Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में शादी के बीच कमरे से गहने-कैश चोरी, VIDEO:मेहमान बनकर आए थे बदमाश, जैकेट में छिपा ले गए बैग

जयपुर में शादी के बीच कमरे से गहने-कैश चोरी, VIDEO:मेहमान बनकर आए थे बदमाश, जैकेट में छिपा ले गए बैग

जयपुर के मैरिज गार्डन से गहने-कैश से भरा बैग चोरी हो गया। गेस्ट बनकर प्रोग्राम में शामिल हुए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। नजर बचाकर गहने-कैश का बैग जैकेट में छिपाकर चोरी कर ले गए। मैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। मुरलीपुरा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र प्रसाद ने बताया- कान्ति नगर बनीपार्क निवासी राजीव शर्मा ने FIR दर्ज करवाई है। 2 फरवरी को उनकी बेटी की शादी का प्रोग्राम नाडी का फाटक के पास स्थित होटल राजस्थानी ठाठ बाट रिसोर्ट में था। रात करीब 8:45 बजे बारात के आने के बाद वर-वधु की वरमाला का प्रोग्राम स्टेज पर होना था। रिसोर्ट में बने रुम में पत्नी के साथ कुछ महिलाएं तैयार होने चली गई। पत्नी ने हाथ में लगा गहने-कैश से भरा बैग रुम में बेड पर रख दिया।

बैग रखकर दूसरे किसी काम से बिजी हो गई। इसी दौरान नजर बचाकर बदमाश रुम में घुसकर बैग चोरी कर ले गया। कुछ देर बाद बैग संभालने पर गायब मिला। रिसोर्ट में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बैग चोरों की करतूत कैद मिली। चोरी की सूचना पर मुरलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया- चोरी गए बैग में 1.50 लाख कैश, कुछ रुपयों के लिफाफे, मोबाइल व दुल्हन के गहने (करीब 4 तोला सोना) रखे हुए थे।

CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत

मैरिज गार्डन में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। दुल्हन की मम्मी के रुम में आने पर पीछे-पीछे 12-13 साल का लड़का भी आता है। कमरे में बेड पर रखे बैग को देखकर आगे चला जाता है। तभी उसका साथ रैकी करते हुए मोबाइल पर बात करने की दिखते हुए इधर-उधर घूमने लगा। बेड पर रखे बैग चोरी के मौके पर साथी नाबालिग चोर को इशारा कर बुलाया। इशारा पाते ही आए नाबालिग चोर ने रुम में घुसकर बैग उठा लिया। उसे अपनी जैकेट के नीचे छिपाकर साथी के साथ चोरी कर रिसोर्ट से बाहर चले गए। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों चोरों की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार