Home » राजस्थान » किरोड़ीलाल मीणा बोले- सरकार मेरी जासूसी कर रही:फोन टैप हो रहा, मैं डरता नहीं; कैबिनेट मंत्री बोले- मैंने सभी को चकमा दिया

किरोड़ीलाल मीणा बोले- सरकार मेरी जासूसी कर रही:फोन टैप हो रहा, मैं डरता नहीं; कैबिनेट मंत्री बोले- मैंने सभी को चकमा दिया

कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर अपनी सरकार पर आरोप लगाए हैं। जयपुर में मीणा ने कहा कि- मेरे लिए सीआईडी लाई जा रही है और मेरा फोन टैप हो रहा है। कृषि मंत्री लगातार अपनी सरकार पर हमलावर रहे हैं।

वे पिछली दो कैबिनेट मीटिंग में भी नहीं गए और न ही विधानसभा जा रहे हैं। किरोड़ीलाल मीणा को लेकर पहले से विपक्ष सरकार पर हमलावर है। उनके नए आरोप विधानसभा में भी मंत्रियों की चुनौती को बढ़ाएंगे।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस के अन्य नेता सरकार पर अपने ही सीनियर लीडर की उपेक्षा को लेकर तंज कसते रहे हैं। हालांकि, पूर्व कांग्रेस सरकार में फोन टैपिंग के मुद्दा काफी चर्चित रहा था।

पहले जानिए– जयपुर के आमागढ़ मंदिर में किरोड़ीलाल ने क्या कहा-

QuoteImage

मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे, 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया। मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी। उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था, वैसा ही हो रहा है। चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है, मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

QuoteImage

गहलोत सरकार ने भी ऐसा ही किया था- कृषि मंत्री

किरोड़ीलाल मीणा गुरुवार को समाज के एक कार्यक्रम में कहा कि- गहलोत सरकार ने भी मेरे टेलीफोन रिकॉर्ड किए, सीआईडी लगाई पर मैंने सबको चकमा दे दिया। किरोड़ी ने कहा कि कोई बुरा काम नहीं करता इसलिए मैं डरता नहीं, झुकता नहीं और टूटता भी नहीं।

मैं सच कहने से नहीं चूकता। भास्कर ने सरकार पर जासूसी और फोन टैपिंग के आरोपों पर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कार्यक्रम का एक्सक्लूसिव वीडियो भास्कर के पास मौजूद है।

जिन मुद्दों से सत्ता में आए, उन्हें भुला दिया

किरोड़ी ने यह भी कहा कि मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे और मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे। लेकिन मैं निराश हूं।

पिछली सरकार पर भी लगे थे टै​पिंग के आरोप

जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे की बगावत के समय गहलोत सरकार पर भी फोन टैपिंग के आराेप लग चुके हैं। सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने मीडिया को तीन ऑडियो क्लिप भेजे थे।

इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत होने का दावा किया गया। मामला विधानसभा और संसद में भी उठा। मार्च 2021 में गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया। लोकेश शर्मा इस केस में सरकारी गवाह बन चुके हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार