Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस जवानों को किया सम्मानित:डीजीपी डिस्क व प्रशास्ति रोल दिए, रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ प्रोग्राम

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस जवानों को किया सम्मानित:डीजीपी डिस्क व प्रशास्ति रोल दिए, रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ प्रोग्राम

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार को डीजीपी डिस्क व प्रशासनिक रोल से पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रोग्राम में पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सम्मानित होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उनके काम की सराहना करते हुए कहा- डीजीपी डिस्क विशेष काम करने वालों को ही दी जाती है। इतनी बड़ी फोर्स में जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं, उनको काम करने के लिए सम्मानित किया जाए तो यह उनके काम का भी सम्मान है। बाकी के लोग भी इनसे प्रेरणा लें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी लगन, समर्पण एवं मेहनत से जनता की सेवा का कार्य करते हुए पुलिस का नाम रोशन करते हुए आगे बढ़ाते रहेंगे।

यह हुई सम्मानित

डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वालों में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शिल्पा चौधरी व हेमन्त जाखड़, पुलिस निरीक्षक गुरू भूपेन्द्र सिंह, सुरेश चन्द व राजेन्द्र गोदारा, उप निरीक्षक राजेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक प्रद्युमन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रामसिंह व लोकेश कुमार और विशिष्ठ लोक अभियोजक रचना मान शामिल थे। साथ ही अति उत्कृष्ट सेवा पदक से हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार एवं उत्कृष्ट सेवा पदक से हेड कॉन्स्टेबल बृजमोहन, अमित कुमार, ओमप्रकाश व यादराम और कॉन्स्टेबल महेश कुमार, सुरेश चन्द, रामलाल व संदीप कुमार को सम्मानित किया।

प्रोग्राम में हुए शामिल

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. रामेश्वर सिंह चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन एवं यातायात) योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) देवेन्द्र कुमार विश्नोई, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार, (अपराध) कुन्दन ​कवरिया, (यातायात) शाहिन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरिराम जाखड़, सुलेश चौधरी, रानू शर्मा, राजवीर सिंह, लाखन मीणा, सीताराम प्रजापत, सहायक पुलिस आयुक्त हेमराज मूंड सहित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार