Poola Jada
Home » अंतर्राष्ट्रीय » जयपुर में सोनू निगम ने बिना रुके गाए 25 गाने:वंदे मातरम से शुरू कर दो घंटे परफोर्म किया, देशी-विदेशी डॉक्टर्स झूमे

जयपुर में सोनू निगम ने बिना रुके गाए 25 गाने:वंदे मातरम से शुरू कर दो घंटे परफोर्म किया, देशी-विदेशी डॉक्टर्स झूमे

जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित डर्माकोन 2025 में शुक्रवार की रात पद्मश्री सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश-विदेश से आए डॉक्टर्स के लिए यह शाम यादगार बन गई, जब सोनू निगम ने दो घंटे का नॉन-स्टॉप लाइव परफॉरमेंस दिया।

रात साढ़े 9 बजे स्टेज पर आते ही सोनू निगम ने वंदे मातरम् से अपने शो की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक रोमांटिक और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। उनके गानों पर डॉक्टर्स और अन्य मेहमान झूमते नजर आए। ‘दिल है दिवाना’ जैसे उनके हिट गीतों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।

सोनू निगम ने अपने प्रशंसकों का इस अंदाज में अभिनंदन स्वीकार किया।
सोनू निगम ने अपने प्रशंसकों का इस अंदाज में अभिनंदन स्वीकार किया।

दो घण्टे में सोनू ने 25 प्लस गाने नॉन स्टॉप गाए

2 घंटे में सोनू ने 25 प्लस गाने नॉन स्टॉप गाए। दिल का जो हाल ,क्या करे…हो गया कमल क्या करें..यह गाना सुनाते हुए अपनी परफॉर्मेंस के साथ सोनू भी कमाल कर गए।

सोनू निगम ने प्रफोमेंस के दौरान कहा- मुझे आप लोगों की एनर्जी देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह कहते हुए उन्होंने तुम संग प्रीत लगाई है…, तूने तो हर पल में चोरी किया जीया… तुम मेरा साथ दो.. थाम ले मेरा हाथ..डॉक्टर की एनर्जी देख कर सोनू रुके नही, सोनू ने हाथ उठाकर गया, बस तू दे मेरा साथ, …पापा मेरी जान…एलबम का गाना.. तुमको देखा बिना चैन नही…, कभी अलविदा ना कहना, मुझे तो रात दिन….., तुझे लागी न नजरिया ओ बिजुरिया …, तुमसे मिलकर दिल का जो हाल है क्या करे हो गया है कमाल क्या करे.., हर घड़ी बदल रही है धूप जिंदगी की… रुकना ओ हसीना…. जैसे गाने गा कर मौजूद सभी डॉक्टर्स को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सोनू खूद को रोक नहीं पाए और कोट उतारकर डांस करने लगे।
सोनू खूद को रोक नहीं पाए और कोट उतारकर डांस करने लगे।

कोट उतारकर सोनू निगम ने किया डांस

जैसे ही सोनू निगम ने तुझे लागे ना नजरिया ….. गाया तो स्टेज तो उनका जोश स्टेज पर देखते ही बन रहा था। इस गाने पर सोनू खूद को रोक नहीं पाए और कोट उतारकर डांस करने लगे। इसके बाद उन्होंने हर पल यहां हस के जीयो गाना गाकर शो खत्म किया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सोनू निगम के इस शानदार परफॉरमेंस की प्रशंसा की। पद्मश्री से सम्मानित इस गायक ने अपनी प्रस्तुति से साबित कर दिया कि वे क्यों भारतीय संगीत जगत के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक माने जाते हैं।

कुछ दिन पहले हुए थे नाराज

कुछ समय पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के दौरान रामबाग होटल में सोनू निगम ने कॉन्सर्ट में नेताओं के उठकर जाने पर नाराजगी जताई थी।

यहां देखें फोटोज

उनके गानों पर डॉक्टर्स और अन्य मेहमान झूमते नजर आए।
उनके गानों पर डॉक्टर्स और अन्य मेहमान झूमते नजर आए।
डॉक्टर्स ने नॉन स्टॉप गानों को एंजॉय किया।
डॉक्टर्स ने नॉन स्टॉप गानों को एंजॉय किया।
सोनू निगम ने 25 गाने गाए।
सोनू निगम ने 25 गाने गाए।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ