जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित डर्माकोन 2025 में शुक्रवार की रात पद्मश्री सोनू निगम ने अपनी मधुर आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। देश-विदेश से आए डॉक्टर्स के लिए यह शाम यादगार बन गई, जब सोनू निगम ने दो घंटे का नॉन-स्टॉप लाइव परफॉरमेंस दिया।
रात साढ़े 9 बजे स्टेज पर आते ही सोनू निगम ने वंदे मातरम् से अपने शो की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक रोमांटिक और लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। उनके गानों पर डॉक्टर्स और अन्य मेहमान झूमते नजर आए। ‘दिल है दिवाना’ जैसे उनके हिट गीतों ने माहौल को और भी रोमांचक बना दिया।

दो घण्टे में सोनू ने 25 प्लस गाने नॉन स्टॉप गाए
2 घंटे में सोनू ने 25 प्लस गाने नॉन स्टॉप गाए। दिल का जो हाल ,क्या करे…हो गया कमल क्या करें..यह गाना सुनाते हुए अपनी परफॉर्मेंस के साथ सोनू भी कमाल कर गए।
सोनू निगम ने प्रफोमेंस के दौरान कहा- मुझे आप लोगों की एनर्जी देख कर बहुत अच्छा लग रहा है। यह कहते हुए उन्होंने तुम संग प्रीत लगाई है…, तूने तो हर पल में चोरी किया जीया… तुम मेरा साथ दो.. थाम ले मेरा हाथ..डॉक्टर की एनर्जी देख कर सोनू रुके नही, सोनू ने हाथ उठाकर गया, बस तू दे मेरा साथ, …पापा मेरी जान…एलबम का गाना.. तुमको देखा बिना चैन नही…, कभी अलविदा ना कहना, मुझे तो रात दिन….., तुझे लागी न नजरिया ओ बिजुरिया …, तुमसे मिलकर दिल का जो हाल है क्या करे हो गया है कमाल क्या करे.., हर घड़ी बदल रही है धूप जिंदगी की… रुकना ओ हसीना…. जैसे गाने गा कर मौजूद सभी डॉक्टर्स को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कोट उतारकर सोनू निगम ने किया डांस
जैसे ही सोनू निगम ने तुझे लागे ना नजरिया ….. गाया तो स्टेज तो उनका जोश स्टेज पर देखते ही बन रहा था। इस गाने पर सोनू खूद को रोक नहीं पाए और कोट उतारकर डांस करने लगे। इसके बाद उन्होंने हर पल यहां हस के जीयो गाना गाकर शो खत्म किया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सोनू निगम के इस शानदार परफॉरमेंस की प्रशंसा की। पद्मश्री से सम्मानित इस गायक ने अपनी प्रस्तुति से साबित कर दिया कि वे क्यों भारतीय संगीत जगत के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक माने जाते हैं।

कुछ दिन पहले हुए थे नाराज
कुछ समय पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के दौरान रामबाग होटल में सोनू निगम ने कॉन्सर्ट में नेताओं के उठकर जाने पर नाराजगी जताई थी।
यहां देखें फोटोज



