Home » अंतर्राष्ट्रीय » अमिताभ बच्चन की भावुक पोस्ट देखकर घबराए फैंस:रात साढ़े 8 बजे लिखा, जाने का समय आ गया, फैंस ने पूछा- क्या एक्टिंग करियर से संन्यास ले रहे हैं?

अमिताभ बच्चन की भावुक पोस्ट देखकर घबराए फैंस:रात साढ़े 8 बजे लिखा, जाने का समय आ गया, फैंस ने पूछा- क्या एक्टिंग करियर से संन्यास ले रहे हैं?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोविंग किसी से छिपी नहीं हैं। ऐसे में जब भी अमिताभ बच्चन की हेल्थ पर बात आती है उनके फैंस चिंतित हो जाते हैं। ऐसे ही हाल ही में जब 82 साल के अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर जाने का जिक्र किया तो उनके फैंस घबराकर उनसे सवाल करने लगे।

बिग बी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बीती रात करीब 8 बजे एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा था, जाने का समय आ गया। इसके साथ उन्होंने कुछ और नहीं लिखा। न उन्होंने ये जिक्र किया कि उन्होंने किस कॉन्टैक्स्ट में पोस्ट की, न ही किसी फिल्म या लोकेशन को मेंशन किया।

अमिताभ बच्चन की पोस्ट आते ही उनके चिंतित फैंस ने कई सवाल करने शुरू कर दिए। जहां एक तरफ कई फैंस पूछ रहे हैं कि वो कहां जाने की बात कर रहे हैं, वहीं एक फैन ने घबराते हुए लिखा, ऐसा मत बोला करिए भाई। दूसरे फैन ने लिखा, जाने क्या बात हुई जो अनायास बोल पड़े। कभी कभी इंसान को कुछ अजनबी सी सोच से आभास होता है और जुंबा कलम बोल पड़ते हैं। खैर कोई बात नहीं, हमारी आत्मशक्ति बहुत मजबूत है।

पोस्ट के बाद कुछ लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन शायद एक्टिंग करियर से संन्यास लेने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ इस पोस्ट को KBC 16 से जोड़कर देख रहे हैं, जो कुछ ही समय में खत्म होने वाला है।

इस पोस्ट के कुछ समय पहले भी बिग बी ने लिखा था, जिंदगी के किसी भी पड़ाव में दर्शक ही जिंदगी हैं।

बताते चलें कि बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के 25 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर हॉटसीट पर पिछले सभी सीजन के विजेताओं को बुलाया गया है, जिसमें वो ये बता रहे हैं कि शो में आने के बाद उनकी जिंदगी कितनी बदल गई।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अमिताभ बच्चन ब्रह्मास्त्र 2ः देव और रामायण जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार उन्हें फिल्म कल्कि 2898AD में देखा गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

अचानक लगी आग… 5 बीघा फसल जलकर हुई राख, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ के गांव पोटला में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से किसान परिवार को बड़ा नुकसान हो गया. जहां विद्युत तार