Home » मनोरंजन » Jeet Adani Wedding: बेटे जीत की शादी पर गौतम अडानी ने खोल दिया खजाना, दान किए 10 हजार करोड़ रुपए

Jeet Adani Wedding: बेटे जीत की शादी पर गौतम अडानी ने खोल दिया खजाना, दान किए 10 हजार करोड़ रुपए

Jeet Adani Wedding: अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी शुक्रवार (7 फरवरी) को अपनी मंगेतर दिवा शाह के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह एक निजी समारोह में संपन्न हुआ, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. शादी के सभी कार्यक्रम शांतिग्राम अहमदाबाद में पारंपरिक जैन रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित किए गए. अडानी परिवार ने इस शादी को भव्य बनाने के बजाय सादगीपूर्ण बनाए रखने को प्राथमिकता दी. इस समारोह में किसी भी बॉलीवुड स्टार, उद्योगपति या राजनेता को आमंत्रित नहीं किया गया था.

इस खास मौके पर गौतम अडानी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की. ये राशि स्वास्थ्य सेवा, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट के लिए बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक इस राशि का इस्तेमाल किफायती और विश्वस्तरीय हॉस्पिटल और स्कूल के निर्माण के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तैयार करने के उद्देश्य से स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा. अडानी परिवार की ये पहल समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

शादी की तस्वीरें शेयर कर मांगा आशीर्वाद

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं और अपने शुभचिंतकों से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने लिखा, “सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. ये एक छोटा और बेहद निजी समारोह था इसलिए हम चाहकर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं.” अडानी के इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं.

अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं जीत अडानी

जीत अडानी वर्तमान में अडानी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं जो समूह के एयरपोर्ट बिजनेस का संचालन करने वाली प्रमुख कंपनी है. उन्होंने पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और 2019 में अडानी समूह के CFO कार्यालय से अपने करियर की शुरुआत की थी. दूसरी ओर दिवा शाह प्रसिद्ध हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह “सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड” के सह-मालिक हैं और मुंबई और सूरत में उनका व्यापक हीरा बिजनेस है.

जैन और गुजराती परंपराओं में संपन्न हुई शादी

इस शादी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था कि यह विवाह अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की तरह भव्य होगा और इसमें एलन मस्क, बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल होंगी. हालांकि गौतम अडानी पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि ये शादी पूरी तरह पारंपरिक और सादगीपूर्ण होगी.

विवाह समारोह के बाद अडानी परिवार शनिवार (8 फरवरी) को अपने कर्मचारियों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन करने जा रहा है. शादी की रस्में दोपहर करीब दो बजे शुरू हुईं और जैन और गुजराती परंपराओं के अनुसार पूरी की गईं. शादी में अडानी परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्तों की सीमित संख्या ही शामिल हुई. इस विवाह से पहले अडानी परिवार ने प्रयागराज में महाकुंभ तीर्थ यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि ये शादी साधारण ढंग से होगी और इसमें किसी भी तरह की भव्यता नहीं होगी. इस सादगीपूर्ण विवाह ने एक बार फिर अडानी परिवार की परंपराओं और सामाजिक मूल्यों को दर्शाया है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज