Home » अंतर्राष्ट्रीय » पाली में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी, 6 घायल:धार्मिक कार्यक्रम में जाते समय हादसा, लोगों ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

पाली में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पलटी, 6 घायल:धार्मिक कार्यक्रम में जाते समय हादसा, लोगों ने घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

पाली में बुधवार की सुबह माताजी के मंदिर जाते समय श्रद्धालुओं की बोलेरो पलट गई। इससे गाड़ी में सवार 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें वहां से गुजर रहे लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया।

हादसे में घायलों को सोजत रोड के हॉस्पिटल लाया गया।
हादसे में घायलों को सोजत रोड के हॉस्पिटल लाया गया।

सोजत रोड थाने के एसएचओ जबर सिंह ने बताया हादसा मांडा गांव के निकट बुधवार सुबह करीब दस बजे हादसा हुआ। संत श्री सत्तू महाराज के आश्रम वोपारी से श्रद्धालु प्रसादी लेकर भाकरी माताजी के मंदिर जाते समय गोलीई मांडा से आगे ओडा बेर के पास बोलेरो पलट गई।

हादसे में बोलेरो में सवार रोहन पुत्र राजू दास सोजत रोड, भागीरथ पुत्र पारसमल जांगिड़ धुंधला, सुरजाराम पुत्र चीबाराम सीरवी निवासी वोपारी, जीतू निवासी वोपारी, सूरज पुत्र बुद्ध दास वैष्णव और प्रदीप पुत्र चंपालाल वैष्णव निवासी धुंधला घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सोजत रोड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

हादसे में बोलेरो में सवार घायल सड़क पर गिर गए और दर्द से कराह रहे थे। जिन्हें वहां से गुजर रहे लोगों ने संभाला और हॉस्पिटल पहुंचवाया। हादसे में गाड़ी में रखा सामान भी सड़क पर बिखर गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

11 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में रखा था, NDPS एक्ट में मामला दर्ज

जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम ने कालाडेरा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अवैध मादक पदार्थ