Home » राजस्थान » क्राइम » NIA ने 11 गैंगस्टर-आंतकियों की लिस्ट जारी की: पहले नंबर पर सिद्धू मूसेवाला का कातिल गोल्डी बराड़

NIA ने 11 गैंगस्टर-आंतकियों की लिस्ट जारी की: पहले नंबर पर सिद्धू मूसेवाला का कातिल गोल्डी बराड़

खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुन्नेके का कत्ल कर दिया गया है। वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था।

शुरुआती जानकारी के अनुसार सुक्खा दुन्नेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग हुई है। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था।

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के कत्ल के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। कत्ल किया गया गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का राइट हैंड माना जाता था। वह कनाडा में बैठकर अपने गुर्गों से भारत में रंगदारी वसूलता था।

गोल्डी बराड़ ने कनाडा में रहते मूसेवाला मर्डर कराया
लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ ने 29 मई 2022 में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का कत्ल कराया था। उसने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस के कहने पर ये वारदात कराई थी। जिस वक्त उसने पूरी साजिश रचकर उसे अंजाम दिया, उस वक्त वह कनाडा में बैठा हुआ था। हालांकि अब उसने अमेरिका में होने की बात सामने आ रही है।

लखबीर और डल्ला भी कनाडा में
कुख्यात गैंगस्टर आतंकी लखबीर सिंह और अर्शदीप डल्ला भी पंजाब में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। उन पर मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर ग्रेनेड अटैक के अलावा कई पुलिस थानों को टारगेट करने का आरोप है। इसके अलावा पंजाब में कई तरह की क्रिमिनल एक्टिविटीज भी उनके इशारे पर हो रही हैं।

कनाडा में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे गैंगस्टर
NIA के सूत्रों के मुताबिक जिन 11 गैगस्टरों के फोटो जारी किए हैं इनमें से पंजाब में वारदातें करके भागे 7 अपराधी A-कैटेगरी के हैं। यह सारे अपराधी कनाडा में ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जी रहे हैं। अब यह सभी खालिस्तानियों के साथ मिलकर वहीं से युवाओं को बरगला कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल रहे हैं।

कनाडा में 9 आतंकी संगठन एक्टिव
सूत्रों के मुताबिक कनाडा की धरती से 9 अलगाववादी संगठन एक्टिव हैं, जो भारत विरोधी काम कर रहे हैं। इनमें सिख फॉर जस्टिस, खालिस्तान टाइगर फोर्स, वर्ल्ड सिख आर्गनाइजेशन, बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान टाइगर फोर्स भी शामिल हैं। इन संगठनों के मोस्ट वांटेड आतंकियों और आतंकी संगठनों से संबंध बता जा रहे हैं।\

NIA ने मांगी इनकी संपत्तियों की जानकारी

लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी समेत 13 की संपत्तियों का मांगा ब्यौरा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वांटेड गैंगस्टरों के अलावा जेलों में बंद लॉरेंस, जग्गू भगवानपुरिया, काला जठेड़ी समेत 13 गैंगस्टरों आतंकियों की फोटो भी जारी की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इनकी फोटो जारी कर कहा है कि यह कई मामलों में आरोपी हैं। यदि किसी नजदीकी के नाम पर इन्होंने कोई इन्वेस्टमेंट कर रखी है कोई संपत्ति खरीद रखी या कोई इनकी संपत्ति के बारे में जानता है तो वह एजेंसी के साथ सूचना शेयर करे।

NIA ने फरार चल रहे गैंगस्टरों पर रखा इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुग्राम में शिवाजी नगर के रहने वाले दिनेश शर्मा उर्फ गांधी, नीरज उर्फ पंडित, गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा निवासी संदीप उर्फ बंदर, करनाल में असंध के रहने वाले दलेर सिंह उर्फ दलेर सिंह उर्फ कोटिया, पंजाब में लुधियाना के गुरपिन्द्र सिंह उर्फ बाबा दल्ला, मोगा निवासी सुखदूर सिंह उर्फ सुखा दुनेके पर 1-1 लाख रुपए और आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला और गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लक्की पटियाल पर 5 लाख रुपए का इनाम रखा गया है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

  • 7k Network
  • infoverse academy
  • Poola Jada

Top Headlines

उपराष्ट्रपति बोले-डिग्री पर डिग्री लेने से कुछ नहीं होगा:RSS के कृष्णगोपाल ने कहा-15 हजार के लिए युवा देशभर में जा रहे, ये मॉडल सही नहीं

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में कौशल को भी स्थान दिया गया है। डिग्री पर