Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में चोरी हुए 20 लाख के मोबाइल-टैबलेट बरामद हुए:कंपनी में काम करने वाले युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया, दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर में चोरी हुए 20 लाख के मोबाइल-टैबलेट बरामद हुए:कंपनी में काम करने वाले युवक ने ही वारदात को अंजाम दिया, दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर की मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने इन बदमाशों से 12 मोबाइल फोन और एक टैबलेट बरामद किया। इसकी बाजार कीमत 20 लाख रुपए है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के खिलाफ जयपुर सिटी और जयपुर के बाहर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- पीड़ित सुरेन्द्र सिंह इंस्ट्र्कफ्ट सर्विस पीवीटी एलटीडी (ज्लिपकार्ट) ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- सुनिल कुमार चंदेल पुत्र किसन लाल चन्देल निवासी खलियानो की बगीची, अम्बिका कॉलोनी टोंक (राजस्थान) पिछले एक साल से हमारी कम्पनी में काम कर रहा है। सुनील चंदेल कम्पनी में पार्सल डिलिवर का काम करता था। 29 सितम्बर को सुनिल कुमार चन्देल हमारे साथ में घोखाधड़ी कर मोबाइल के पार्सल ले गया। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। सुनिल कुमार चन्देल धोखाधड़ी करके मोबाइल लेकर गया है। जिस पर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया

सीआई मालपुरागेट मुनीन्द्र सिंह के सुपरवीजन में एक टीम बनाई गई। टीम ने सुनील के सम्भावित ठिकानों पर निरंतर नजर रखी। इस पर आरोपी की लोकेशन पुलिस को जयपुर में मिली। इस पर कल पुलिस ने आरोपी सुनील और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया। सुनील चन्देल (32) पुत्र किशन लाल चन्देल और अमन मीणा (19)पुत्र श्याम लाल मीणा निवासी गांव बिनोरी बालाजी पुलिस थाना मण्डावरी जिला दौसा के कब्जे से 12 महंगे मोबाइल व 1 टैबलेट बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी जांच की जा रही हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज