जयपुर में महिला के गले से गोल्ड चेन तोड़ने का मामला सामने आया है। मुंबई से महिला अपनी सहेली से जयपुर मिलने आई थी। पावर बाइक पर हेलमेट लगाकर आए बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। श्याम नगर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर बाइक सवार चेन स्नेचरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- चेन स्नेचिंग की वारदात मुंबई की रहने वाली संध्या झंवर के साथ हुई। वह अपनी सहेली से मिलने के लिए मुंबई से जयपुर के श्याम नगर में रहने वाली सहेली सुमन मित्तल के यहां आई हुई थी। गुरुवार दोपहर को दोनों सहेलियां घर से कूरियर करवाने के लिए निकली थी। पार्थ कॉलोनी से जाते समय पावर बाइक पर हेलमेल लगाए दो बदमाश आए।
बाइक को आगे लगाकर पीछे बैठे बदमाश ने संध्या के गले पर झपट्टा मारकर गोल्ड चेन तोड़ ली। बदमाश से संघर्ष के चलते आधी चेन उनके हाथ में रह गई। बदमाश गोल्ड की आधी चेन और डायमंड लॉकेट ले गया। चिल्लाते हुए शोर मचाकर पीछा करने पर दोनों बदमाश बाइक से तेजी से फरार हो गए।
चेन स्नेचिंग की सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेज में बाइक सवार लुटेरों की करतूत कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों को ढूंढ रही है।
