Poola Jada
Home » राजस्थान » JDA जल्द लॉन्च करेगा 3 नई आवासीय योजना:850 से ज्यादा प्लॉट लॉटरी के माध्यम से होंगे आवंटित

JDA जल्द लॉन्च करेगा 3 नई आवासीय योजना:850 से ज्यादा प्लॉट लॉटरी के माध्यम से होंगे आवंटित

जयपुर में घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर आवासीय योजना के बाद अब तीन नई आवासीय योजना लॉन्च करने का फैसला किया है। इनमें लगभग 850 प्लॉट लॉटरी के जरिए आम जनता को दिए जाएंगे।

इनमें जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन – 12 के मंशारामपुरा में करीब 80 हजार वर्गमीटर में आवासीय योजना लाने की तैयारी चल रही है। इस योजना में करीब 250 प्लॉट होंगे। ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में 1.89 लाख वर्ग मीटर एरिया में लगभग 350 प्लॉट की योजना की प्लानिंग अंतिम फेज में चल रही है। इस योजना में कॉमर्शियल दुकानें भी होंगी। इसके साथ ही जोन – 13 में बस्सी के करधनी में 250 से अधिक प्लॉट सृजित करने की तैयारी की जा रही है।

सही कीमत पर निर्विवाद प्लॉट उपलब्ध हो सकेंगे

जयपुर विकास प्राधिकरण की आयुक्त आनंदी ने बताया- आम जनता को रियायती दर पर बिना विवाद प्लॉट देने की जयपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी को हम निभा रहे हैं। इस जिम्मेदारी के तहत अब तक तीन योजनाओं को लॉन्च कर दिया गया है। जल्द ही UDH मंत्री के आदेश अनुसार और योजनाएं भी लाने की तैयारी है। जहां आम जनता को सही कीमत पर निर्विवाद प्लॉट उपलब्ध हो सकेंगे।

गोविंद विहार और पटेल नगर की लॉटरी निकाली जानी बाकी

बता दें कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक तीन आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया जा चुका है। इनमें अटल विहार आवासीय योजना में 284, गोविंद विहार आवासीय योजना में 202 और पटेल नगर आवासीय योजना में 270 प्लॉट सृजित किए गए हैं। जिन्हें आम जनता को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जा रहा है।

इनमें अटल बिहारी आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकल जा चुकी है। अब 20 फरवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना और 24 फरवरी को पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद 3 नई योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज