प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में एक श्रद्धालु जिंदा जल गया, जबकि 51 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 6 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 41/200 के पास यह हादसा हुआ। रात के समय सभी यात्री सो रहे थे। अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को तुरंत रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।
यूपी के फिरोजाबाद एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद बताया-

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई।
अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे मूंडवा थाना इंचार्ज सुमन बुंदेला ने बताया कि श्रीश्याम ट्रेवल्स की यह बस मूंडवा से महाकुंभ के करीब 10 फेरे लगा चुकी थी। कंपनी का नियमित रूट प्रयागराज महाकुंभ स्नान, अयोध्या दर्शन और मथुरा दर्शन का है। इस बार भी अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे।


6 लोगों को मामूली चोटें आई एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि फिरोजाबाद प्रशासन से सूचना मिलने पर स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई गई। हादसे में करीब 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे फिरोजाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।
