Poola Jada
Home » धर्म/संस्कृति » महाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग:नागौर का श्रद्धालु जिंदा जला; 51 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा

महाकुंभ से लौट रही बस में लगी आग:नागौर का श्रद्धालु जिंदा जला; 51 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा

प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में एक श्रद्धालु जिंदा जल गया, जबकि 51 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में 6 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 41/200 के पास यह हादसा हुआ। रात के समय सभी यात्री सो रहे थे। अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को तुरंत रोका और यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया।

यूपी के फिरोजाबाद एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद बताया-

QuoteImage

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई।

QuoteImage

अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे मूंडवा थाना इंचार्ज सुमन बुंदेला ने बताया कि श्रीश्याम ट्रेवल्स की यह बस मूंडवा से महाकुंभ के करीब 10 फेरे लगा चुकी थी। कंपनी का नियमित रूट प्रयागराज महाकुंभ स्नान, अयोध्या दर्शन और मथुरा दर्शन का है। इस बार भी अधिकतर यात्री मूंडवा से ही महाकुंभ गए थे।

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग बस से उतरकर दूर भागे।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग बस से उतरकर दूर भागे।
आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले श्रद्धालु पवन शर्मा ने शुक्रवार शाम अयोध्या पहुंचने के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले श्रद्धालु पवन शर्मा ने शुक्रवार शाम अयोध्या पहुंचने के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

6 लोगों को मामूली चोटें आई एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि फिरोजाबाद प्रशासन से सूचना मिलने पर स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटाई गई। हादसे में करीब 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे फिरोजाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज