Home » राजस्थान » अफेयर के शक में युवक को गोलियों से भूना, मौत:देवर ने महिला को पांच गोली मारी, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

अफेयर के शक में युवक को गोलियों से भूना, मौत:देवर ने महिला को पांच गोली मारी, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

देवर ने अपनी भाभी और एक युवक पर गोलियां बरसा दीं। युवक की मौत हो गई। महिला को 5 गोलियां लगीं है। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया है। वारदात डीग जिले के जुरहरा इलाके के गांव बमनबाड़ी की है। उधर, एसपी राजेश मीणा ने कहा- प्रथम दृष्टया लव अफेयर का मामला लग रहा है। आरोपी युवक को डिटेन कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। रात 9 बजे हुई घटना जुरहरा थाना इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया- बमनबड़ी गांव में शुक्रवार रात करीब 9 बजे फायरिंग की घटना हुई है। आरोप है कि गांव के ही पूरण सिंह (24) पुत्र दिलीप सिंह ने अपनी भाभी परमजीत कौर (21) और मंजीत (22) पर गोलियां बरसाई हैं। मंजीत की मौत हो गई है। महिला को जुरहरा हॉस्पिटल से भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल लाया गया था। यहां से रात 11.45 बजे जयपुर रेफर किया गया।

डीग के जुरहरा में मंजीत के मर्डर के बाद मॉर्च्युरी पर बड़ी संख्या में परिवार के लोग जुट गए।
डीग के जुरहरा में मंजीत के मर्डर के बाद मॉर्च्युरी पर बड़ी संख्या में परिवार के लोग जुट गए।

भाई ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी मंजीत (मृतक) के भाई गुलाब सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी बामनबाड़ी ने शनिवार सुबह 10 बजे जुरहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गुलाब सिंह ने रिपोर्ट में लिखा है- शुक्रवार शाम 7.30 बजे मेरा भाई मंजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ जंगल में शौच के लिए गया था। रंजिश में पूरण सिंह ने वहां आकर उसे गोली मार दी। इसके बाद वह अपने घर गया और अपने भाई जनरैल सिंह की पत्नी परमजीत को भी गोलियां मार दीं।

महिला के शरीर के आरपार हुई गोली महिला के शरीर से एक गोली आरपार हो गई है। एक गोली कंधे में फंसी है। एक रीढ़ की हड्‌डी और दो पेट में फंसी है। दोनों घायलों को रात 10 बजे जुरहरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। यहां डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया था। शव को जुरहरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया था। शनिवार सुबह 10 बजे पोस्टमॉर्टम कराया गया।

SMS हॉस्पिटल में होगा ऑपरेशन जयपुर के एसएमएस (सवाई मानसिंह) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया- भरतपुर से रेफर होकर आई महिला की हालत गंभीर है। उसका ऑपरेशन किया जाएगा। महिला के पेट और निचले हिस्से में गोलियां लगी हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज