Home » राजस्थान » बीकानेर में थानेदार की गाड़ी लेकर कस्टडी से भागा तस्कर:ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, रास्ते से फरार हुआ

बीकानेर में थानेदार की गाड़ी लेकर कस्टडी से भागा तस्कर:ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, रास्ते से फरार हुआ

बीकानेर में जिस तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था वो थानेदार की कार लेकर पुलिस कस्टडी से भाग निकला। अब तीन थानों की पुलिस उसे ढूंढने में जुटी है। मामला जिले के लूणकरणसर थाना इलाके का है।

जानकारी के अनुसार, आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर मंगलवार रात को कालू पुलिस ने भारत माला रोड पर गाड़ियों को रोककर चेकिंग शुरू की थी। देर रात पंजाब से आ रही एक कार को पुलिस ने भारत माला रोड पर रोका था। इस दौरान 2 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर कार को छोड़कर भाग निकले।

कार में 150 किलो डोडा-पोस्त भरा था। आईजी ओम प्रकाश के आदेश पर मामले की जांच महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव को सौंपी गई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने एक युवक गुरजंट को पकड़ लिया था। थानाधिकारी कश्यप सिंह ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार गुरजंट को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद थानाधिकारी अपनी कार से तस्कर को लेकर गोपलियान गांव से होते हुए महाजन जा रहे थे, लेकिन रास्ते में तस्कर 2 कॉन्स्टेबल और कार चला रहे थानेदार कश्यप सिंह को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। अब महाजन, लूणकरणसर और कालू थाने की पुलिस उसे ढूंढ रही है।

पुलिस को थानाधिकारी की कार पींपेरा गांव में जीएसएस के पास मिल गई।
पुलिस को थानाधिकारी की कार पींपेरा गांव में जीएसएस के पास मिल गई।

तस्कर ने कुछ युवकों को खुद का साथी बताकर गुमराह किया थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया- वो कार में तस्कर को लेकर जब महाजन जा रहे थे, तो रास्ते में दो-तीन लोग सड़क किनारे बैठे थे। इन्हें देखकर तस्कर गुरजंट चिल्लाया कि उसके साथ रात में जो लोग तस्करी कर रहे हैं, वो यहीं खड़े हैं। इस पर उन्होंने उनको पकड़ने के लिए कार रोक दी। दोनों कॉन्स्टेबल सड़क किनारे बैठे युवकों को पकड़ने के लिए भागे। इस दौरान मैं भी बाहर निकला और युवकों की तरफ गया। इस दौरान तस्कर कार में अकेला बैठा था। उसके हाथ में हथकड़ी थी, लेकिन फिर भी वो ड्राइवर सीट पर आया और कार भगा ले गया।

कार तो मिल गई, तस्कर फरार हो गया कश्यप सिंह ने बताया- आरोपी के भागने पर उन्होंने कंट्रोल रूम में सूचना कर दी। महाजन पुलिस के साथ ही लूणकरणसर और कालू पुलिस ने गुरजंट को पकड़ने के लिए गाड़ियां दौड़ा दी। इस दौरान तस्कर ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई तो टायर फट गए। इस पर तस्कर कार को सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। उनकी कार पींपेरा गांव में जीएसएस के पास मिल गई, लेकिन तस्कर फरार हो गया। वहां पूछताछ करने पर लोगों ने बताया कि वह सरसों के खेत में घुसा हुआ है। तब से पुलिस सरसों के खेतों में उसे तलाश रही है।

डेढ़ सौ से ज्यादा ग्रामीण भी जुटे तस्कर को पकड़ने के लिए लूणकरनसर, मलकीसर, पींपेरा के आसपास के गांवों के करीब 150 ग्रामीण भी मौके पर जुटे हैं। पुलिस ने रेडियो और सोशल मीडिया पर भी तस्कर का फोटो जारी किया है, ताकि वो पकड़ में आ सके।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज