Home » मनोरंजन » तलाक की खबरों के बीच सामने आया सुनीता का रिएक्शन:मैनेजर बोली- तलाक की अफवाहें सच नहीं; इससे पहले एक्टर के वकील का भी रिएक्शन

तलाक की खबरों के बीच सामने आया सुनीता का रिएक्शन:मैनेजर बोली- तलाक की अफवाहें सच नहीं; इससे पहले एक्टर के वकील का भी रिएक्शन

गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता के बीच अब सुलह हो गई है। यह जानकारी खुद सुनीता की तरफ से दी गई है। सुनीता की मैनेजर ने कहा कि कपल के बीच तलाक होने की खबरें सच नहीं हैं। दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। खबर थीं कि दोनों शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं।

इससे पहले बुधवार को गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने भी दोनों की तलाक की खबरों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि सुनीता ने 6 महीने पहले फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों ने विवाद सुलझा लिया है।

वकील ने इंडिया टुडे से कहा- गोविंदा और सुनीता इस साल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने नेपाल गए थे। पशुपति नाथ मंदिर में दोनों ने साथ पूजा की थी। अब उनके बीच सबकुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं।

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं।

उधर, गोविंदा ने बुधवार को इस मुद्दे पर सवाल करने पर स्पष्ट कुछ नहीं कहा। वे बोले- फिलहाल बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्म की शुरुआत करने के प्रोसेस में हूं।

गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। कपल के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।
गोविंदा ने 11 मार्च 1987 को सुनीता आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे। कपल के दो बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा हैं।

भास्कर से बोले गोविंदा के मैनेजर- फिल्म बनाने से वाइफ नाराज

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बुधवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था- यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है। गोविंदा फिल्म बना रहे हैं, लेकिन सुनीता उनके फिल्म बनाने के फेवर में नहीं हैं।

जब गोविंदा काम शुरू कर रहे थे तो सुनीता नाराज हो गई थीं। सुनीता इंटरव्यूज में कुछ भी बात कर देती थीं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि गोविंदा और वे अलग-अलग रहते हैं।

इन्हीं सब बयानों से अफवाहें बन जाती हैं। एक्टर अपनी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं। इस वजह से उनके ऑफिस में आर्टिस्ट आते रहते हैं। बाकी जो चीजें हैं, उसे हम हल करने की कोशिश कर रहे हैं।

कृष्णा अभिषेक ने कहा था- मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे

गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने मंगलवार को दैनिक भास्कर से कहा था कि यह मुमकिन नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मैटर है, वे आपस में सुलझा लेंगे।

मामा-मामी तलाक नहीं लेंगे। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई स्टेटमेंट दिया हो, जिसे अब बढ़ाया जा रहा है। वे लोग इतने साल से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरीके से उनका तलाक होगा।

बेटी टीना के साथ गोविंदा और सुनीता
बेटी टीना के साथ गोविंदा और सुनीता

सुनीता ने कहा था- मैं और गोविंदा अलग-अलग घर में रहते हैं

सुनीता ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वे और गोविंदा साथ नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा था- हमारे पास दो घर हैं। एक फ्लैट में मैं बच्चों के साथ रहती हूं, जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। गोविंदा काम के सिलसिले में देर रात घर आते हैं। इस वजह से हम साथ नहीं रहते। यह बातें सुनीता ने यूट्यूब चैनल हिंदी रश के इंटरव्यू में कही थीं।

बहन की शादी में गोविंदा से मिली थीं सुनीता

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया था कि उनकी बहन की शादी गोविंदा के मामा से हुई थी और इसी शादी में उन्होंने गोविंदा को पहली बार देखा था। उस वक्त वे 9वीं क्लास में थीं और गोविंदा B.COM लास्ट ईयर में थे।

सुनीता ने कहा था, ‘ मेरे जीजा जी आनंद ने कहा था कि गोविंदा बहुत ही सिंपल आदमी है, जो अपनी मां से बहुत ज्यादा प्यार करता है। जीजा जी ने यह भी कहा कि कोई भी लड़की गोविंदा को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने सोचा कि ऐसा क्या है कि कोई भी लड़की इस लड़के को इम्प्रेस नहीं कर सकती है। मैंने जीजा जी से कहा कि मैं कर सकती हूं। तब उन्होंने ऐसा करने के लिए मुझे चैलेंज दे दिया।’ यह बातें सुनीता ने टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में कही थीं।

गोविंदा और सुनीता की शादी की तस्वीर
गोविंदा और सुनीता की शादी की तस्वीर

गोविंदा को पहली फिल्म तन बदन का ऑफर आनंद ने ही दिया था। उन्होंने सुनीता को भी फिल्म की लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया था, हालांकि उन्होंने मना कर दिया था। इसके बाद इस रोल में खुशबू सुंदर को कास्ट किया गया। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनीता सेट पर आती थीं, जहां दोनों का अफेयर शुरू हुआ। शादी करने से पहले दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग डे पर रचा रिकॉर्ड, इस फेहरिस्त में बनाई जगह

नई दिल्लीः एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हो गई है. ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज