जयपुर में फिल्मी स्टाइल से लूट करने वाली गैंग का गांधी नगर थाना पुलिस ने गुरुवार रात खुलासा किया है। पुलिस ने बस स्टैंड पर खड़े लोगों को टारगेट कर लूटने वाले दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। गैंग के बदमाश सरकारी वाहन से छोड़ने का बहाना बनाकर बीच रास्ते लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 1.10 लाख रुपए व बाइक बरामद की है।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- लूट गैंग के बदमाश नदीम निवासी गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश और रियाजु सद्दीकी निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हाल प्रताप नगर को अरेस्ट किया गया है। पिछली 10 फरवरी को कोटपूतली बहरोड़ निवासी रामसिंह सैनी के साथ लूट की वारदात हुई थी। नारायण सिंह सर्किल पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बातों में उलझाकर दो बदमाश उन्हें बाइक पर बैठाकर ले गए। तख्तेशाही रोड पर उनका बैग छीनकर फरार हो गए। लूटे गए बैग में 2.25 लाख रुपए और बैंक डॉक्यूमेंट रखे थे।
बचने के लिए बाइक नंबर छिपाए
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- बस स्टैंड पर लूट की बढ़ती वारदातों को देखते हुए गांधी नगर थानाधिकारी आशुतोष सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने CCTV फुटेजों के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर धर-दबोचा। पुलिस ने बदमाशों ने लूट में यूज बाइक और 1.10 लाख रुपए बरामद किए। दोनों बदमाशों ने पुलिस पकड़ से बचने के लिए बाइक के आगे के UP लिखे नंबर प्लेट तोड़ रखी थी। पीछे की नंबर प्लेट को हेलमेट लगाकर छिपा रखा था।
ऐसे करते थे वारदात
गैंग के बदमाश फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। एक बदमाश बस स्टैंड पर पहुंच कर आवाज लगाता था कि अलवर, पावटा की बस नहीं आ रही है। इस पर लोग उससे जानकारी लेते थे। तभी दूसरा बदमाश बाइक से अपने साथी के पास पहुंच जाता था। कहता वह भी अलवर, पावटा की तरफ जा रहा है, लेकिन वह रास्ता नहीं जानता। मैं आपको पावटा या अलवर के नजदीक छोड़ दूंगा। इसके बाद बस स्टैंड पर खड़ा बदमाश टारगेट व्यक्ति के साथ खुद को छोड़ने की पूछता। बाइक सवार साथी बताता कि कुछ दूरी पर डाक विभाग की सरकारी गाड़ी खड़ी है। तीनों उसमें बैठकर चलेंगे, आप लोग रास्ता बता देना मैं छोड़ दूंगा। बाइक पर टारगेट व्यक्ति को बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर लूट की वारदात कर फरार हो जाते थे।
